Varanasi News: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बंधित सेंट्रल हिन्दू स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मगर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लॉटरी एवं मेरिट आधारित प्रवेश के निर्णय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने यह कहकर विरोध शुरू कर दिया है कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा के साथ अन्याय हो रहा है. लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे परीक्षा की तैयारी करते हैं, मगर लॉटरी एवं मेरिट आधारित प्रवेश मिलने की वजह से उन बच्चों का सपना अधूरा रह जाता है. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को स्कूल प्रवेश परीक्षा (SET) कराने चाहिए.
इसी क्रम में सोमवार को बीएचयू केंद्रीय कार्यालय का एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने घेराव करते हुए चैनल गेट बंद करके प्रदर्शन किया और कुलसचिव के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपकर लॉटरी एवं मेरिट आधारित प्रवेश का निर्णय वापस लेकर स्कूल प्रवेश परीक्षा (SET) कराने की मांग की.
Also Read: Varanasi News: नेपाल के PM की पत्नी आरजू राणा देउबा का काशी ने जीता दिल, बोलीं- यहां आकर ऐसा लगा जैसे…
विरोध प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक तरफा निर्णय लेकर हजारों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी करते हैं. मेरिट एवं लॉटरी आधारित प्रवेश प्रतिभावान विद्यार्थियों की प्रतिभा की हत्या के समान है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन के इस निर्णय का विरोध करता है एवं मांग करता है कि सेंट्रल हिन्दू स्कूल में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा इसी सत्र से कराई जाए.
Also Read: Varanasi News: कोर्ट ने भ्रामक खबर फैलाने के मामले में आरोपी BJP नेता को दी जमानत, लगे थे गंभीर आरोप
कार्यकर्ताओं ने कहा, ऐसे समय में जब राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से मेरिट आधारित प्रवेश के मकड़जाल से विद्यार्थियों को निकाला जा रहा है, उस स्थिति में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों को पुनः मेरिट आधार की तरफ ढकेल रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस निर्णय को वापस कराने के लिए पूरी कोशिश करेगी और अंतिम समय तक यह लड़ाई लड़ेगी, जब तक कि यह निर्णय नहीं बदलता.
रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी