Prayagraj News: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2022-23 में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम की तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने डायरेक्टर एडमिशन को स्नातक (Graduation) और प्रोफेशनल कोर्सेस की सभी जानकारी यूजीसी (UGC) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भेजने के लिए पत्र लिखा है. इसके साथ ही इस संबंध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को प्रवेश भवन में एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की जाएगी.
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की PRO प्रोफेसर डॉ जया कपूर के मुताबिक विश्वविद्यालय ने इस बार स्नातक और प्रोफेशनल कोर्सेस में प्रवेश के लिए अपना इंट्रेंस टेस्ट UGAT नहीं कराने का निर्णय लिया है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने अब कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेस्ट टेस्ट (CUET) 2022 के तहत प्रवेश लेने का निर्णय लिया है. इस संबंध में यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.allduniv.ac.in/ पर जानकारी दी गई है. जहां बच्चे इस संबंध में अधिक जानकारी ले सकते है.
उन्होंने बताया कि, इस बार इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए छात्रों को CUET की ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in पर लॉगिन कर आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल शुरू होगी. आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट देना होगा. इसके बाद मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जाएगा.
रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी