17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार MLC चुनाव: मतदान आज, NDA-महागठबंधन में सीधी टक्कर! जानिये किस क्षेत्र में उतरे कितने प्रत्याशी

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए आज सोमवार को वोटिंग है. मतदाता आज 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं. 534 प्रखंडों में मतदाता आज बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कर रहे हैं.

बिहार विधान परिषद के 24 स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मतदान होगा. मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर बाद चार बजे तक चलेगा. इसके लिए सभी 534 प्रखंडों में बूथ बनाये गये हैं. मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा.

185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

एनडीए में भाजपा के 12 और जदयू के 11 प्रत्याशी हैं. एक सीट रालोजपा को दी गयी है. उधर राजद ने 23 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि एक सीट उसने सीपीआइ के प्रत्याशी को दी है. कांग्रेस की ओर से 24 सीटों में 16 पर प्रत्याशी उतारा गया है.

पटना में मतदान

बिहार विधान परिषद के 01 पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार को मतदान होना है. पटना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव में छह उम्मीदवार मैदान में हैं. मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. जिले में इसके लिए 23 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिले में कुल 10 सेक्टर पदाधिकारी, सात जोनल दंडाधिकारी व जोनल पुलिस पदाधिकारी मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे.

Also Read: Bihar MLC Election 2022 Live Updates: 8 बजे से डाले जाएंगे वोट, 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
पटना: मतदान केंद्र के 200 मीटर के अंदर के लिए निर्देश

इस चुनाव को लेकर पटना डीएम और एसएसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि मतदान केंद्र के 200 मीटर के अंदर मजिस्ट्रेट लगातार अलर्ट मोड में रहें. 200 मीटर के अंदर किसी भी स्थिति में निजी सुरक्षाकर्मी, गार्ड को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. इस दायरे में निजी हथियारों का प्रदर्शन भी नहीं होने दिया जायेगा. मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अविलंब सूचना देने की बात कही गयी है. शाम चार बजे मतदान खत्म होने पर दंडाधिकारी सतर्कता के साथ सभी आवश्यक सामग्री वज्रगृह में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे.

जानिये किस सीट पर कितने उम्मीदवार

सीट- प्रत्याशी

सहरसा-मधेपुरा-सुपौल14

दरभंगा-13

मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा-13

नवादा-11

बेगूसराय-खगड़िया-10

रोहतास-कैमूर-09

औरंगाबाद-08

सारण-08

सीवान-08

समस्तीपुर-08

कटिहार-08

पश्चिम चंपारण-07

सीट-प्रत्याशी

पूर्वी चंपारण-07

पूर्णिया-अररिया-किशनगंज- 07

भागलपुर-बांका-07

गोपालगंज- 06

मधुबनी- 06

मुजफ्फरपुर- 06

वैशाली- 06

पटना -06

नालंदा- 05

गया-जहानाबाद-अरवल- 05

सीतामढ़ी-शिवहर- 05

भोजपुर-बक्सर- 02

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें