13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफल 3-9 अप्रैल 2022: मेष से मीन राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह? जानें अपना राशिफल

साप्ताहिक राशिफल 3-9 अप्रैल 2022: मेष से मीन राशिवालों के लिए मार्च महीने का दूसरा सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष-इस सप्ताह आप अपनी सोच को विस्तार देगे,लेकिन उसकी दिशा तय करके पूर्ण मेहनत करना होगा.इस स्थिति में बेहतर यही है कि आप उन लोगों की बातों का भरोसा करें, जो इस क्षेत्र में बेहतर अनुभव रखने के साथ ही आपकी मदद को भी तैयार हैं. ऐसे लोग आपके आसपास ही आपको मिल जाएंगे.

Also Read: Aries Weekly Horoscope: आप अपनी क्षमता का भरपूर इस्तेमाल करें, आप हर कार्य में सफल होंगे

वृष-इस सप्ताह किसी दूसरे की बातों पर आप बहुत कम विश्वास कर पाते हैं. कुछ मामलों में यह अच्छी बात है, लेकिन कभी—कभी दूसरों की बातों को भी महत्व देना चाहिए. इस सप्ताह इसे समझने की जरूरत है, क्योंकि कई लोगों की सलाह आपके काफी काम आने वाली है.

Also Read: Taurus Weekly Horoscope: घर के बड़े किसी वजह से आपसे नाराज हो सकते हैं

मिथुन-इस सप्ताह अगर आप सोचने या फिर चिंता करने के बजाय समय रहते सही दिशा में कार्य करना शुरू कर दें, तो निश्चय ही आप सारे असमंजस से पार पा सकते हैं. जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे, चीजें आपको सुलझती नजर आएंगी. संभव हो तो इस सप्ताह यात्रा टाल दें.

Also Read: Gemini Weekly Horoscope: जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे, चीजें आपको सुलझती नजर आएंगी

कर्क-इस सप्ताह छूटे हुए काम को पूरा करने और नए काम की योजना बनाने में व्यतीत होगा. कोई भी योजना बनाते समय अपनी क्षमताओं का खास ख्याल रखें, दूसरों के भरोसे कोई योजना न बनाएं. आराम और मनोरंजन का समय अब खत्म हो चुका है आपके लिए और यह समय है दोगुनी ऊर्जा के साथ काम पर वापस लौटने का.

Also Read: Cancer Weekly Horoscope: योगा और सुबह की सैर करें और कम से कम चिंता करें

सिंह-इस सप्ताह आप निश्चंतता के साथ बड़े फैसले लेने की स्थिति में हैं. कई सप्ताह बाद आपके लिए अच्छा समय आया है और आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए. अनिश्चितता के बादल अब छंट चुके हैं. आपके सामने अब तस्वीर साफ है. समझदारी से सही निर्णय लें.

Also Read: Leo Weekly Horoscope: शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, उनसे सतर्क रहें

कन्या-इस सप्ताह मानसिक उलझन अभी बनी रहेगी और यकीन मानिए इसके लिए जिम्मेदार भी आप ही होंगे. इस सप्ताह आपको अपनी सोच और अपनी जीवनशैली में परिवर्तन करने के लिए गंभीरता से सोचना चाहिए. आप जैसा अंतःमन से सोचते हैं, आपको बाहर भी खुद को वैसा ही दिखाने की कोशिश करनी चाहिए.

Also Read: Virgo Weekly Horoscope: पार्टनर के साथ सप्ताह की शुरुआत शानदार रहेगी

तुला-इस सप्ताह आप विकल्पों में से चयन करने की स्थिति में होंगे. आत्मविश्वास ही आपको सफल बनाता है. अच्छी बात यह है कि आप इस बात को बेहतर तरीके से जानते हैं. आपका यही विश्वास आपको कार्यक्षेत्र और व्यवसाय में सफलता दिलाने वाला है.

Also Read: Libra Weekly Horoscope: आप स्वयं में हर पल बीमार होने के एहसास से परेशान रहेंगे

वृश्चिक-इस सप्ताह पिछले कुछ समय से आप जिस प्रकार असमंजस की स्थिति में थे, उससे बाहर निकलने का समय आ गया है. चारों तरफ खुली आंखों से देखें, आपको बहुत कुछ साफ-साफ दिखाई देगा, जो आपको आगे की योजना बनाने में काफी सहयोग प्रदान करेगा. इस सप्ताह पिछले सप्ताह की तुलना में थोड़ा रिलैक्स महसूस करेंगे.

Also Read: Scorpio Weekly Horoscope: जीवनसाथी का स्वास्थ्य आपको काफी चिंतित रखेगा

धनु-इस सप्ताह आपके दुख का सबसे बड़ा कारण यह है कि आप दूसरों से अपेक्षा बहुत करते हैं. इस सप्ताह भी आपको ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपको बचने की जरूरत है. आप दूसरों के लिए सोचते बहुत हैं और बदले में उनसे वैसा ही चाहते हैं, यहीं पर आपको खुद को थोड़ा बदलने की जरूरत है.

Also Read: sagittarius Weekly Horoscope: स्वास्थ्य की उचित देखभाल करने में थोड़ा आलस बरतेंगे

मकर-इस सप्ताह सुखद,सफल यात्रा के योग बनेंगे.तात्कालिक समस्या,मतभेंदों का निराकरण हो पाएगा.व्यापारिक सुखद, सफल यात्रा के योग बनेंगे. तात्कालिक समस्या,मतभेंदों का निराकरण हो पाएगा.मेहनत पर ज्यादा जोर देना होगा. संतान के परीक्षा-परिणाम परेशान कर सकते हैं.अनपेक्षित प्रस्तावों से भी परेशानी हो सकती है.गंभीर रहने से सुखद परिणाम मिलेगा.

Also Read: Makar Weekly Horoscope: समय का सदुपयोग कर कठिन परिश्रम करें

कुम्भ-इस सप्ताह आपने खुद को बदलने की पूरी कोशिश और आप इसमें सफल भी रहें. हालांकि आप संतुलन बनाने में कामयाब नहीं हो पाएं. दिल से नहीं सोचने का अर्थ है यह नहीं कि आप दूसरों के प्रति बेवजह कठोर हो जाएं और उनके बारे में सोचना ही छोड़ दें. अगर किसी से कुछ काम ले रहे हैं, तो उसे उसके बदले में कुछ देना भी होता है.

Also Read: Kumbh Weekly Horoscope: कार्यक्षेत्र में स्थितियां आपके पक्ष में हैं

मीन-इस सप्ताह आपके निर्णय को सबसे ज्यादा आपके अंदर की घबराहट प्रभावित कर रहा है. आप हर कुछ का नकारात्मक पक्ष पहले देखते हैं, जो आपको हर बार आगे बढ़ने से रोकता है. इस सप्ताह हिम्मत से काम लें और सबसे पहले खुद को यह भरोसा दिलाएं कि जो हो रहा है अच्छा हो रहा है और जो होगा, वह भी अच्छा होगा.

Also Read: Meen Weekly Horoscope: तमाम परेशानियों के बीच आप रिस्क लेने की स्थिति में हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें