Russia Ukraine News Updates केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक छवि बदल गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान व रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि कहा कि सारी दुनिया भारत की बात कान खोलकर सुनती है. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएम नरेंद्र मोदी के रुख का हर जगह स्वागत किया जा रहा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत की वैश्विक छवि बदल गई है. उन्होंने कहा कि भारत जब बोलता है तो दुनिया भर के सभी देश ध्यान से सुनते हैं. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन संकट पर भारत के स्टैंड का हर कोई स्वागत कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के विरोधी भी अब भारत के स्टैंड की तारीफ कर रहे हैं. राजनाथ सिंह ने लखनऊ में होली मिलन कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. भारत की विदेश नीति का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी भारत की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने साथ ही कहा कि पूरे देश में भाजपा के प्रति लोगों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है. पांच राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा को चार राज्यों में जीत मिली है और पार्टी ने भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई है. राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्यों में एनडीए के प्रभाव का ही नतीजा है कि अब राज्यसभा (Rajya Sabha News) में भी भाजपा सांसदों की संख्या 100 पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में किसी भी पार्टी के 100 सांसद इसके पिछली बार 1988 में थे.
राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र की सत्ता में जब से भाजपा आई है, भारत का मस्तक सारी दुनिया में ऊंचा हुआ है और ये किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत के प्रति लोगों की धारणा बदल गई है. पहले ये धारणा बनी हुई थी कि भारत कमजोर देश है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था. हालांकि, अब आज सारी दुनिया कान खोलकर भारत की बातों को सुनती है और उसपर गंभीरता से विचार करती है.
Also Read: Chandigarh के मुद्दे पर पंजाब और हरियाणा के बीच गहराया विवाद, सीएम खट्टर बोले- AAP के दोहरे मापदंड