टाटा आईपीएल 2022 का 11वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा. आज रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से यह मुकाबला खेला जायेगा. रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के साथ भिड़ेगी. चेन्नई ने अब तक अपनी जीत का खाता नहीं खोला है. उसे दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
चेन्नई सुपर किंग्स इस समय आईपीएल के इस सीजन के अंक तालिका में आठवें स्थान पर है जबकि पंजाब किंग्स इस समय अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के इस सीजन में दो मैच खेले, जहां वे अब तक एक भी गेम नहीं जीत पाए. वहीं, पंजाब किंग्स ने भी इस सीजन में दो मैच खेले और एक मैच में जीत दर्ज की है.
Also Read: IPL Media Rights: बीसीसीआई को आईपीएल मीडिया राइट्स से होगी 50000 करोड़ की कमाई, टेंडर जारी
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था. उस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 6 विकेट से हराया था. उस खेल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रॉबिन उथप्पा और शिवम दूबे ने क्रमशः 50 रन और 49 रन बनाए थे. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 6 विकेट से हराया. उस खेल में भानुका राजपक्षे 35 रन बनाने में सफल रहे.
इन दोनों टीमों ने आईपीएल के इतिहास में अब तक एक दूसरे के खिलाफ 26 मैच खेले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने इनमें से 16 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने 10 मैच जीते हैं.
मुंबई में आज के दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 53 फीसदी आर्द्रता और 11 किमी / घंटा हवा की गति होगी. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. पिच की बात करें तो ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच आम तौर पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की सहायता करती है. मैच में ओस एक गहरा प्रभाव छोड़ता है. छोटी बाउंड्री और एक तेज आउटफील्ड से यहां एक बार फिर बड़े स्कोर बनने की संभावना है.
Also Read: IPL 2022: जानें कब, कहां, कैसे फ्री में देखें आईपीएल 2022 मैच की लाइवस्ट्रीमिंग
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रीटोरियस, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे.
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो / ओडियन स्मिथ, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर.