Bihar News: सीतामढ़ी के डुमरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को एक अजीबोगरीब घटना का खुलासा किया है. एक शिक्षक ने अपनी कार में स्वयं चालक के साथ मिलकर गोलीबारी कर अपने ही साढू को झूठा केस कर फंसाने की साजिश रची थी. लेकिन पुलिस की तफ्तीश में वह खुद ही फंस गया. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शिक्षक मुन्ना कुमार निर्मल व कार के चालक राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
अपने साढू को फंसाने के चक्कर में खुद गिरफ्तार हुआ शिक्षक पुनौरा थाना क्षेत्र के तलखापुर कोठी निवासी रत्नेश्वर प्रसाद का पुत्र है. वहीं, उसके कार का चालक सोनबरसा थाना क्षेत्र के मुशहरनिया गांव निवासी किशोरी महतो का पुत्र है. दरअसल पुलिस ने जांच के क्रम में शिक्षक के ट्रक चालक राम विनय महतो से जब पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दिया.
एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पारिवारिक झगड़े में शिक्षक ने यह झूठी साजिश रची थी. शिक्षक ने एक अप्रैल को डुमरा थाना में इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में 31 मार्च की रात्रि 9.30 बजे आजमगढ़ रेलवे गुमटी के नजदीक साढू जनकपुर रोड पुपरी निवासी किशोर कुमार व दो अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक से ओवरटेक कर इन पर गोली चलाने का आरोप लगाया था.
Also Read: बिहार में अब मुखिया के पास एक और पावर,
जानिये शूटर मंगवाकर शिकार करवाने से जुड़ी व्यवस्था में बदलाव को..
प्राथमिकी में कहा था कि गोली कार(बीआर 30पी 2866) के गेट पर लगी जो गेट को छेद करते हुए आर-पार हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 एमएम का एक खोखा बरामद किया था. अनुसंधान के क्रम में कार पर सवार शिक्षक के ट्रक चालक ने पूछताछ में साजिश का खुलासा किया. इस मामले में शिक्षक व उनके कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.