Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूसी हमले के 40 दिन हो गये है. इन 40 दिनों में रूसी रॉकेट, मिसाइल और बम आफत बनकर यूक्रेन की धरती पर गिरे है. हर तरफ तबाही का मंजर है. इसी कड़ी में खबर है कि कीब पर रूस के ताजा हमलों में 20 लोगों की मौत हो गई है. बता दें, बीते करीब डेढ़ महीने से रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. रूसी हमले भी यूक्रेस खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. वहीं, रूसी मिसाइलों के हमले में यूक्रेन की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी तबाह हो गई है.
इससे पहले रूस कीव के आसपास से अपनी सेना वापस बुला रहा है और वह युद्धग्रस्त देश के पूर्वी क्षेत्र में सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन के लड़ाकों ने रूसी सैनिकों के पीछे हटने या वापस जाने के बाद राजधानी के पास के कई इलाकों पर फिर से कब्जा कर लिया है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि पीछे हट रहे रूसी सैनिकों ने एक बड़े क्षेत्र में बारूदी सुरंग बिछा दी है.
दूर से हमला करेगा रूस: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें लगता है कि रूसी सैनिक जिन जगहों से हटे हैं, वहां वे हवाई हमले और दूर से गोलाबारी करेंगे तथा पूर्वी क्षेत्र में लड़ाई तीव्र होगी. राष्ट्रपति ने वीडियो संदेश में कहा, सामान्य जीवन में वापस आना अभी भी संभव नहीं है, जैसा कि पहले हुआ करता था, यहां तक कि उन क्षेत्रों में भी जिन्हें हम लड़ाई के बाद वापस ले रहे हैं.
रूस ने लगाया हमले का आरोप: रूस ने यूक्रेन पर रूसी धरती पर स्थित एक ईंधन डिपो पर हेलीकॉप्टर से हमला करने का आरोप लगाया है. हालांकि, यूक्रेन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अगर रूसी दावों की पुष्टि होती है, तो यह युद्ध में पहला ऐसा ज्ञात हमला होगा, जिसमें किसी यूक्रेनी विमान ने रूसी हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की.
Posted by: Pritish Sahay