16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mainpuri News: मैनपुरी में लेंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत, 10 घायल

Mainpuri News: घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम किशनी जयप्रकाश, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, हल्का इंचार्ज सत्यवान सिंह, लेखपाल धीरज यादव के साथ तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शशांक शाक्य, समान प्रधान उमेश शर्मा, प्रशांत शर्मा ने जेसीबी से मलबे में मजदूरों की तलाश शुरू कराई.

Mainpuri News: मैनपुरी जिले की किशनी थाना क्षेत्र के महिगवा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. गांव में बनाए जा रहे एक मकान की छत डालते समय शटरिंग की बल्ली हटने से लेंटर नीचे आकर गिर गया, जिससे 12 मजदूर मलबे के नीचे दब गए. एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे मजदूर ने सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मेडिकल कॉलेज में इस समय 10 घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को महिगवा निवासी गौरव शाक्य के गांव के बाहर बन रहे मकान पर लेंटर डाला जा रहा था. लेंटर डालने के लिए समान ग्राम सभा के मनिहार से कई मजदूर आए हुए थे. इसी दौरान मकान के कुछ हिस्से पर लेंटर पड़ने के बाद दोपहर करीब 12:00 बजे शटरिंग की एक बल्ली हट गई. इसके बाद सभी मजदूर लेंटर के नीचे आकर बल्ली को उठाने लगे और उसी समय अचानक लेंटर भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे मौके पर मौजूद सभी मजदूर मलबे के नीचे दब गए. मजदूरों के मलबे के नीचे दबते ही चीख-पुकार मच गई जिससे आसपास के गांव के सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए.

Also Read: एक्टर अभिषेक बच्चन ने आगरा सेंट्रल जेल के कैदियों को क्यों दीं टॉल्सटॉय और रवींद्रनाथ टैगोर की किताबें?

मौके पर पहुंचकर लोगों ने फावड़े और अपने हाथों से मलबे को हटाकर मजदूरों को निकालना शुरू कर दिया. बचाव कार्य के दौरान लेंटर डाल रहे मिस्त्री प्रेमपाल शाक्य निवासी मनिहार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पर सीएचसी से पहुंची एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

Also Read: इंडियन क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने परिवार के साथ फतेहपुर सीकरी का किया दीदार, देखें फोटो

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम किशनी जयप्रकाश, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, हल्का इंचार्ज सत्यवान सिंह, लेखपाल धीरज यादव के साथ तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शशांक शाक्य, समान प्रधान उमेश शर्मा, प्रशांत शर्मा ने जेसीबी से मलबे में मजदूरों की तलाश शुरू कराई. लेंटर डाल रहे मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर गंभीर घायल मजदूर सुखबीर राठौर निवासी महेवा की भी मौत हो गई.

सीओ भोगांव चंद्रकेश सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. एसडीएम जयप्रकाश के अनुसार लेखपाल को मृतकों व घायलों की आर्थिक सहायता के लिए घटना की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही सीएमओ भी हादसे की सूचना पर गांव पहुंचे थे. थानाध्यक्ष से घायल व मृतक लोगों की सूची ले ली गई है. इसके बाद उन्होंने सैफई मेडिकल कॉलेज प्रशासन से बात कर सभी घायलों को बेहतर उपचार देने के लिए कहा है.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें