25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: अब मदरसों से दी जाएगी राष्ट्रवाद की शिक्षा – बरेली में बोले योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह

Uttar Pradesh News : कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मदरसों में राष्ट्रवाद की शिक्षा देने की बात कही. उन्होंने कहा मदरसों में राष्ट्रवाद को प्रेरित करने वाली शिक्षा दी जाएगी.

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मदरसों में राष्ट्रवाद की शिक्षा देने की बात कही. उन्होंने कहा मदरसों में राष्ट्रवाद को प्रेरित करने वाली शिक्षा दी जाएगी.मदरसों से आतंकवाद वाली शिक्षा को बढ़ावा नहीं देने की बात कही.अल्पसंख्यक एवं वक्फ जमीनों को कब्जा मुक्त करने की बात कही.

उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन, दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह आइवीआरआई सभागार में पत्रकारों से बात बातचीत कर रहे थे. कैबिनेट मंत्री ने बरेली की आंवला तहसील को अलग जिला बनाने की बात कही.बोले, आंवला जिले में बरेली, बदायूं और रामपुर के कुछ हिस्सों को शामिल किया जाना चाहिए.हालांकि, आंवला को बसपा की वर्ष-2007 की सरकार से अलग जिला बनाने की मांग उठ रही है, लेकिन इस बार कैबिनेट मंत्री ने भी आंवला को जिला बनवाने की बात कही, जबकि भाजपा पहले ही आंवला का अलग जिलाध्यक्ष बना चुकीं है.कैबिनेट मंत्री ने अयोध्या में विश्व स्तरीय गौशाला निर्माण करने की बात कही. बोले, यूपी में बेल्जियम का मॉडल लागू किया जाएगा. जाएगा छुट्टा पशुओं के लिए गौशाला निर्माण की बात कही.

अपने संसाधन से चलेंगी गौशाला

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा गाय से पांच द्रव्य निकलते हैं.दूध, दही, घी, गोबर और मूत्र.यह सभी उपयोगी हैं.इनके उत्पाद तैयार कर गौशाला का संचालन किया जाएगा.

आइवीआरआई का किया मुआयना

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान परिषद (आईवीआरआई) का कैबिनेट मंत्री ने निरीक्षण किया. उन्होंने जिले स्तर पर पशुपालकों के लिए किसान मेला आयोजन करने की बात कही. उन्नत पशुपालन एवं किसानों को मेलों में सम्मानित किया जाएगा. आईवीआरआई के निदेशक डॉ.त्रिवेदी दत्त ने आईवीआरआई की उपलब्धि अनुसंधान एवं संस्थान के रैफरल पॉली क्लिनिक का भ्रमण कराने के बाद पशुओं के इलाज की सुविधा 24 घंटे देने की जानकारी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें