मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हरा दिया है. यह राजस्थान रॉयल्स की लगातार दूसरी जीत है, जबकि मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी आईपीएल हार है. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सीजन का पहला शतक जड़ा. हालांकि वे 100 रन के निजी स्कोर पर ही आउट हो गये .
जोस बटलर ने 68 गेंद पर 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 100 रन बनाए. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. राजस्थान की शुरुआत खराब रही. 13 के स्कोर पर टीम को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा. उसके बाद 48 रन पर देवदत्त पडिक्कल भी आउट हो गये. इसके बाद संजू सैमसन ने 30 रनों की पारी खेली.
Also Read: IPL Media Rights: बीसीसीआई को आईपीएल मीडिया राइट्स से होगी 50000 करोड़ की कमाई, टेंडर जारी
कप्तान सैमसन के आउट होने के बाद शिमरन हेटमायर क्रीज पर आए और उन्होंने 14 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 35 रन बना डाले. जसप्रीत बुमराह ने उनको आउट किया. बुमराह ने आज तीन विकेट चटकाए, जिसमें जोस बटलर का भी विकेट था. टाइमल मिल्स को भी तीन सफलता मिली. इस प्रकार राजस्थान की टीम ने मुंबई को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया.
एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत काफी खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि एक छोर से ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की और अपना दूसरा आईपीएल अर्धशतक पूरा किया. मुंबई की ओर से युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 33 गेंद पर 61 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने युजवेंद्र चहल और आर अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाजों को भी बड़ा शॉट लगाया.
Also Read: IPL 2022 Schedule: यहां देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल, तारीख, जगह और समय की पूरी जानकारी
बाद में अश्विन ने तिलक वर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद मुंबई की पारी चरमरा गयी. पोलार्ड हालांकि अंतिम गेंद पर आउट हुए, लेकिन वे बल्ले से जूझते दिखे. काफी प्रयास के बाद भी वे टीम को जीत नहीं दिला पाए और 24 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. राजस्थान इस जीत के साथ 4 अंक लेकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है.