14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: जोस बटलर ने जड़ा सीजन का पहला शतक, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2022 सीजन का पहला शतक जड़ दिया है. उन्होंने 66 गेंद पर 100 रन पूरे किये. बटलर की इस धमाकेदार पारी की बदौलत राजस्थान ने मुंबई इंडियंस को 194 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि बटलर 100 रन के ही निजी स्कोर पर आउट हो गये.

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल के 2022 सीजन का पहला शतक जड़ दिया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 66 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. हालांकि वे 100 रन से आगे नहीं बढ़ पाए और जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गये. जोस बटलर की आतिशी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए 194 रन का लक्ष्य तय किया.

आईपीएल में बटलर का दूसरा शतक

आईपीएल में जोस बटलर का यह दूसरा शतक है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2021 में भी 124 रनों की यादगार पारी खेली थी. यह जोस बटलर का सभी टी-20 मुकाबलों में तीसरा शतक भी है. बटलर ने तीसरे ओवर में अपने सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल को खो दिया. लेकिन अगले ओवर में उन्होंने थंपी को एक चौका और दो छक्कों के बाद एक और चौका लगाकर दबाव को कम किया.

Also Read: IPL Media Rights: बीसीसीआई को आईपीएल मीडिया राइट्स से होगी 50000 करोड़ की कमाई, टेंडर जारी
बटलर ने संजू सैमसन के साथ की 82 रन की साझेदारी

पावरप्ले की अंतिम गेंद पर देवदत्त पडिक्कल के आउट होने के बाद बटलर ने कप्तान संजू सैमसन के साथ 82 रन की साझेदारी की. संजू सैमसन ने कीरोन पोलार्ड की गेंद पर आउट होने से पहले 21 गेंद पर 30 रन बनाए. इसके बाद शिमरोन हेटमेयर क्रीज पर आए. उन्होंने पोलार्ड के अगले ओवर में 26 रन जोड़े. हेटमायर भी 14 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर डीप में कैच हुए.

66 गेंद पर पूरा किया शतक

बटलर ने 19वें ओवर में अपना शतक पूरा किया, लेकिन बुमराह ने कुछ गेंदों में 68 गेंद पर 100 रन बना चुके बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए. गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स ने तीन-तीन विकेट लिए.

Also Read: IPL 2022 Schedule: यहां देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल, तारीख, जगह और समय की पूरी जानकारी
आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों द्वारा शतक

केविन पीटरसन – 103* – बनाम डेक्कन चाजर्स – 2012.

बेन स्टोक्स – 103* – बनाम गुजरात लायंस – 2017.

जॉनी बेयरस्टो – 114 – बनाम आरसीबी – 2019.

बेन स्टोक्स – 107* – बनाम – एमआई – 2020.

जोस बटलर – 124 – बनाम – एसआरएच – 2021.

जोस बटलर – 100 – बनाम एमआई – 2022.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें