19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhepura: डेयरी संचालक मनोहर मेहता हत्याकांड में मुखिया अफसाना बेगम सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Madhepura: मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र की जौतेली पंचायत के रामपुर डेहरू गांव में गुरुवार की सुबह हुई डेयरी संचालक मनोहर मेहता की हत्या मामले में वर्तमान मुखिया अफसाना बेगम सहित पांच लोगों के खिलाफ बिहारीगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Madhepura: मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र की जौतेली पंचायत के रामपुर डेहरू गांव में गुरुवार की सुबह हुई डेयरी संचालक मनोहर मेहता की हत्या मामले में वर्तमान मुखिया अफसाना बेगम सहित पांच लोगों के खिलाफ बिहारीगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. डेयरी संचालक मनोहर मेहता के छोटे भाई पिंटू मेहता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

गांव में की गयी पुलिस की तैनाती

बिहारीगंज थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के मुताबिक, पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस की तैनाती की गयी है. मालूम हो कि गुरुवार की सुबह मनोहर मेहता का शव बिहारीगंज थाना क्षेत्र की जौतैली पंचायत के रामपुर से गुलाब टोला जानेवाली बाइपास सड़क के पास मिली थी.

मनोहर मेहता को पीछे से सिर में मारी गयी थी चार गोली

परिजनों के मुताबिक मनोहर मेहता गुरुवार की सुबह लघुशंका के लिए गया था. वह जब लौट रहा था, तभी आरोपितों ने आवाज दी. पास जाने पर आरोपितों ने मनोहर को कब्जे में ले लिया. साथ ही आरोप लगाया गया है कि हत्यारों ने पहले मनोहर की गर्दन पर रखे गमछे से गले को मरोड़ा. फिर पीछे से चार गोली सिर में मार दी. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

चुनावी रंजिश में हत्याकांड को दिया गया अंजाम 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डेयरी संचालक मनोहर मेहता की हत्या चुनावी रंजिश में की गयी है. पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशी के चुनाव के वक्त मनोहर मेहता ने खुलकर विरोध किया था. वह पराजित मुखिया के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहे थे. उसी समय से वह विजयी मुखिया के निशाने पर रहे हैं. पंचायत चुनाव में मुखिया बनने के बाद भी उसे जान से मारने की लगातार धमकी मिलती रही.

15 दिन पहले ही मनोहर ने पुलिस पत्र भेज जतायी थी हत्या की आशंका

बताया जाता है कि करीब 15 दिन पहले मनोहर ने अनहोनी की आशंका के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को डाक के जरिये आवेदन भेज कर हत्या की आशंका जतायी थी. मनोहर के आवेदन को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. इसका नतीजा यह हुआ कि उसकी हत्या कर दी गयी. इस बाबत डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि मनोहर मेहता हत्याकांड में केस दर्ज कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें