बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने की चर्चा हरतरफ जोरों पर है, लेकिन जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने इसे अफवाह बताया है. इस बीच भाजपा विधायक विनय बिहारी ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे प्रदेश की सियासत में फिर से पारा चढ़ सकता है.
विनय बिहारी ने कहा है कि विधानसभा के बजट सत्र में भाजपा दारोगा की भूमिका में थी, हो सकता है कि मानसून सत्र में भाजपा SP की भूमिका में नजर आए. लगे हाथ उन्होंने थोड़ इंतजार करने की भी गुजारिश भी कर डाली. विनय बिहारी के इस बयान के बाद BJP और JDU के बीच बयानबाजी के साथ तल्खी भी बढ़ सकती है. बता दें कि पूर्व में भी भाजपा के कई नेता मुख्यमंत्री में बदलाव की बात कह चुके हैं.
भाजपा और जदयू के बीच बयानों के तीर लगातार चल रहे है. कभी योगी मॉडल को लेकर भाजपा मुखर होती है तो विधायक कभी बुलडोजर की चर्चा करने लगते हैं. इन सबके बीच भाजपा विधायक विनय बिहारी ने कहा कि परिस्थितियां और हालात में बदलाव हो रहा है. इस बजट सत्र में फिलहाल भाजपा तो दारोगा की भूमिका में नजर आ रही है, लेकिन हो सकता है की आने वाले मानसून सत्र में भाजपा SP की भूमिका में आ जाए.
उनसे सवाल किया गया की राजनीतिक रूप से दारोगा और SP का क्या मतलब है. इस पर विनय बिहारी ने कहा कि आप बेहतर समझते हैं की इस वक़्त NDA में कौन दारोग़ा है और कौन SP, लेकिन राजनीति संभावनाओं का खेल है और कल क्या होगा ये कोई नहीं जानता. साथ ही भाजपा विधायक ने कहा कि बीजेपी में क्या कमी है, भाजपा के पास सबसे बड़ा जनाधार है. बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और कौन पार्टी नहीं चाहेगी की वो जहां राजनीति करती है, वह वहां आगे बढ़े. विनय बिहारी ने कहा कि थोड़ा इंतज़ार कीजिये दारोगा से SP तक का मतलब समझ में आ जाएगा.
इससे पहले भी विनय बिहारी ने एक बयान देकर बिहार की सियासत में गर्मी बढ़ा दी थी. उन्होंने कहा था कि अब नीतीश कुमार की जगह भाजपा की तरफ़ से उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. वह अच्छा काम कर रहे हैं. इस बयान के बाद से माहौल गर्म हो गया था, लेकिन अब उनका नया बयान जदयू और भाजपा के बीच माहौल को और गर्म कर सकता है.
भाजपा के एक और विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल भी कई बार नीतीश कुमार को लेकर मोर्चा खोल चुके हैं. विनय बिहारी के दारोग़ा से SP तक वाले बयान पर वह कहते हैं कि सबको दारोग़ा से SP बनने का शौक़ होता है. भाजपा भी SP बनना चाहती है और भाजपा SP बहुत जल्द बनेगी, बस थोड़ा इंतज़ार और कीजिये.
भाजपा विधायकों के दारोगा से लेकर SP वाले बयान पर JDU नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कुछ नेता अपनी TRP बढ़ाने के लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ही कोई फ़ैसला करता है, बाक़ी की बातों का कोई मतलब नहीं है.