Multibagger penny stock: शेयर बाजार में कई निवेशक अक्सर मल्टीबैगर पेनी स्टॉक पर निवेश करते हैं, ताकी सस्ते में खरीद कर उसे महंगे में सेल कर दिया जाए. इसी कड़ी में टाटा ग्रुप का एक शेयर रॉकेट की रफ्तार से उड़ान भर रहा है. दो साल के अंदर इन शेयर ने अपने धारकों को 8650 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न पहुंच चुका है. टाटा समूह के इस शेयर का नाम टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) है.
2 साल में 87 गुना रिटर्न: टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML Stock) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दो साल में अच्छा खासा रिटर्न दिया है. टाटा समूद के इस शेयर ने अपने निवेशकों को 87 गुणा से भी ज्यादा रिटर्न महज दो सालों में दिया है. इन दो सालों में इसकी कीमत 2 रुपये से बढ़कर 175 रुपये तक पहुंच गई है.
सबसे खास बात कि साल 2022 में इसके भाव में काफी तेजी देखने को मिली. साल 2021 में अभी से तकरीबन एक साल पहले की बात करें तो 24 मार्च 2021 को BSC पर यह शेयर महज 13.65 रुपये का था. लेकिन धीरे-धीरे इस स्टॉक के भाव बढ़ते गए. अभी शेयर बाजार में इसकी वैल्यू 175 रुपये हैं. यानी करीब 13 गुणा का इस शेयर ने ग्रोथ किया है. यानी अगर किसी ने एक साल पहले एक लाख रुपये के वैल्यु के इस शेयर को खरीदा होगा तो आज उसे 13 गुणा ज्यादा मिलेगा. तकरीबन 13 लाख रुपये.
टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) का वर्तमान मार्केट कैप 34,211 करोड़ रुपये है. इसका ट्रेड वॉल्यूम अभी 6,69,473 है. इस स्टॉक का 52 सप्ताह में हाई 290.15 रुपये है. बता दें, टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी वॉइस, डाटा सर्विस मुहैया कराती है.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.