Uttar Pradesh Weather Today: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं. लगातार उत्तर पश्चिमी हवाओं के असर ने इस पूरे इलाके में मौसम को शुष्क बनाया. हवाओं का रुख बदला जरूर है, लेकिन इसने मौसम को नर्म बनाने की जगह उमस बढ़ा दी है. अब तक जहां लोगों को सिर्फ गर्मी के सितम का सामना करना पड़ा रहा था, ऐसे में अब तपिश के साथ लू भी चलने लगी है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि यूपी के अधिकतर जिलों में तापमान अभी और बढ़ेगा. आगामी दो-तीन दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार कर जाने की आशंका है.
लखनऊ में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. शुक्रवार की सुबह से लगातार लोगों को तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में तापमान 39 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.उत्तर प्रदेश के कानपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इसके अलावा अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इसी के साथ लू चलने की भी पूरा संभावना है.
प्रदेश में इन दिनों आलम ये है कि सूरज की पहली किरण के साथ ही नमी का असर खत्म होने लगता है, और फिर जैसे-जैसे दिन बढ़ता है तपन और गर्म हवाओं का सितम लोगों पर होने लगता है. मौसम विभाग का कहना है कि अगामी कुछ दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव की उम्मीद नहीं है.