Petrol Diesel Price Hike: दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. इस बार दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर पर बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.61, जबकि डीजल की कीमत प्रति लीटर 93.87 हो गई है. बढ़ी हुई कीमत सुबह 6 बजे से प्रभावी होगी. इससे पहले आज ही सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई.
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 2 अप्रैल के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. जो 2 अप्रैल की सुबह 6 बजे से प्रभावी होगी. इजाफे के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price in Delhi) 102.61 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. वहीं डीजल का दाम (Diesel Price in Delhi) 93.87 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. इससे पहले 31 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था. दिल्ली में अभी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 93.07 रुपये प्रति लीटर है.
बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले 11 में से 9 दिन बढ़ोतरी हुई है. 4 नवंबर 2021 से लेकर 21 मार्च 2022 क पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. इसके बाद 22 मार्च 2022 से पेट्रोलियम ईंधनों में दाम वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ. तब से अब तक सिर्फ दो दिन छोड़ कर शेष नौ दिन दाम बढ़े. पेट्रोल की कीमत में 9 किस्तों में 6.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.
बताया जा रहा है कि तेल कीमतों में वृद्धि न किए जाने से पेट्रोलियम कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है. उल्लेखनीय है कि लगातार 3-4 महीने तक कच्चे तेल के दाम बहुत उच्च बने रहे और देश में 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों व कुछ अन्य कारणों से फ्यूल के दाम नहीं बढ़े. ऐसे में अब कीमत वृद्धि से तेल कंपनियां घाटा पूरा करने की कोशिश कर रही हैं.
Also Read: महंगाई का एक और झटका, पीएनजी की कीमत 5.85 रुपये बढ़ी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.