इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मैचों की धूम हैं. आज यानी 1 अप्रैल को शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला चल रहा है. इस बीच शाहरुख की बेटी सुहाना खान की तसवीरें वायरल हो रही है जिसमें वो येलो टैंक टॉप पहने नजर आ रही हैं जिस पर कोलकाता नाइट राइडर्स का लोगो है. बॉलीवुड सुपरस्टार पठान की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं मैच के लिए सुहाना को स्टेडियम की ओर जाते हुए देखा गया.
सुहाना ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो मैच को लेकर बेहद एक्साइटिड नजर आ रही हैं और कैमरे को देखकर पोज देती दिख रही हैं. सुहाना खान के साथ उनकी बीएफएफ अनन्या पांडे को स्टेडियम में शाहरुख खान और जूही चावला की नाइट राइडर्स को चीयर करते देखा गया. दोनों हसीनाओं ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खेल से पहले वीडियो साझा किया है.
बता दें कि हाल में सुहाना, जान्हवी कपूर की बहन खुशी और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य को जोया अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘आर्ची’ के सेट पर मुंबई में देखा गया. उनकी तसवीरों ने जमकर सुर्खियों बटोरी थीं. इन तसवीरों में सुहाना वेरोनिका के स्टाइल में नजर आई थीं. उनके बालों का लुक अलग था और उन्होंने डीपनेक ड्रेस पहना था. बता दें कि फिल्म में फिल्म ‘द आर्चीज’ में जहां सुहाना खान वेरोनिका के रोल में दिखेंगी तो खुशी बैटी, अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूस और जहान कपूर जगहेड जॉन्स का रोल निभाते नजर आएंगे.
Also Read: Youtuber भुवन बाम ने पहाड़ी लड़कियों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, अब माफी मांगते हुए कहा- मैंने इसे एडिट…
इस सहयोग के बारे में बात करते हुए निर्देशक जोया अख्तर ने कहा, “मैं द आर्चीज को जीवन में लाने का मौका पाकर बहुत उत्साहित हूं. यह मेरे बचपन और यंग डेज का एक बड़ा हिस्सा था. इसके पात्र विश्व स्तर पर पसंद किए जाते हैं, जो है मैं थोड़ा नर्वस क्यों हूं. मुझे यह सुनिश्चित करना है कि फिल्म एक ऐसी पीढ़ी की पुरानी यादों को धार दे जो कॉमिक पर पली-बढ़ी हो और फिर भी आज के युवाओं के साथ गूंजती हो.’
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया है. आंद्रे रसल ने कमाल की बल्लेबाजी की और 31 गेंद पर नाबार 70 रन बना डाले. इससे पहले गेंदबाजी में उमेश यादव ने कमाल दिखाया और चार विकेट चटकाए. उमेश की इस स्पेल की वजह से पंजाब की टीम 137 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गयी. कोलकाता की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है.