25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: 100 दिन में 10 हजार पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती, हर थाने के टॉप 10 अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की देर रात अपने सरकारी आवास पर गृह विभाग की 100 दिनों की कार्ययोजना के संबंध में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी आस्था केन्द्रों व महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाए.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग को 100 दिनों की कार्ययोजना के तहत प्राथमिकताएं निर्धारित कर तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आदेश में कहा कि 2 अप्रैल से मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा को और प्रभावी तथा सक्रिय ढंग से संचालित किया जाए. स्कूल, कॉलेज, बाजार व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष अभियान चलाया जाए. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

100 दिनों की कार्ययोजना का बताया लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने गुरुवार की देर रात अपने सरकारी आवास पर गृह विभाग की 100 दिनों की कार्ययोजना के संबंध में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी आस्था केन्द्रों व महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाए. एक साल में सभी जनपदों में पुलिस लाइनों की औचित्यपूर्ण स्थापना की जाए. सभी स्तर के पुलिस अधिकारी प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग करें. पीआरवी-112 की पेट्रोलिंग नियमित रूप से प्रभावी ढंग से संचालित की जाए. ट्रैफिक व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त किया जाए. जनशिकायतों को प्रमुखता के साथ निस्तारित किया जाए.

Also Read: सीएम योगी का आदेश- नवरात्रि में महिलाओं को सरकारी योजनाओं से कराएं रूबरू, जर्जर एंबुलेंस को रिप्लेस करें
3 पीएसी महिला बटालियन की स्थापना

सीएम ने कहा कि अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध सम्पत्तियों का ध्वस्तीकरण और जब्तीकरण किया जाए. पेशेवर अपराधियों सहित खनन, शराब, पशु, वन तथा भू-माफियाओं के प्रति किसी भी प्रकार की रियायत न बरती जाए. सभी वरिष्ठ अधिकारी फील्ड विजिट करें. उन्होंने कहा कि सभी तहसील मुख्यालयों पर फायर सर्विस की स्थापना का कार्य 100 दिन की प्राथमिकताओं में शामिल करते हुए पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि एंटी करप्शन यूनिट और विजिलेंस यूनिट की कार्य प्रणाली को प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए कार्यवाही की जाए. उन्होंने 3 पीएसी महिला बटालियन की स्थापना के लिए निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए.

Also Read: ग्राम प्रधानों से बोले CM योगी, हमारे लिए MLC चुनाव महत्वपूर्ण, BJP प्रत्याशी को जिताने की कोशिश करें
टॉप-10 अपराधियों को चिन्ह्ति करने के आदेश

सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक स्तर के पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए. अपराध व अपराधियों तथा भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्य किया जाए. प्रत्येक थाने एवं जनपद स्तर पर टॉप-10 अपराधियों को चिन्ह्ति कर उनके प्रति कठोर कार्रवाई के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि चार्जशीट के सम्बन्ध में समीक्षाएं की जाएं. यूपी गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित हो. तकनीक के उपयोग पर जोर देते हुए अपराध नियंत्रण की कार्यवाही की जाए. सोशल मीडिया का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करते हुए सफलता की कहानियों को प्रचारित-प्रसारित किया जाए. पुलिस विभाग में 100 दिनों में कम से कम 10,000 पुलिस कर्मियों की भर्ती सुनिश्चित की जाए.

Also Read: UP में 100 दिनों में 10 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें