UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, UPPBPB ने यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. जिसके तहत भर्ती के लिए टेंडर नोटिस जारी किया गया है. भर्ती के लिए जारी नोटिस के अनुसार इसके माध्यम से सब इंस्पेक्टर के 66, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लेरिकल) 143 एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के 34 रिक्त पद भरे जाएंगे.
बोर्ड ने भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए विभिन्न परीक्षा एजेंसी कंपनियों से टेंडर के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित की हैं. इस संबंध में आरएफक्यू, यूपीपीबीपीबी के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. टेंडर नोटिस में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) से कराई जाएगी. इसमें करीब एक लाख अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है. भर्ती के लिए 25 अप्रैल 2022 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बोर्ड के ऑफिस में जाकर निविदाएं जमा की जा सकती हैं.
Also Read: UP में 100 दिनों में 10 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, सीएम योगी का बड़ा ऐलान
परीक्षा एजेंसी को 2500 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों का बैंक तैयार करने का कहा गया है. प्रश्न जनरल हिंदी, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, न्यूमेरिकल व मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड, रीजनिंग से संबंधित होंगे. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं कंप्यूटर टाइपिंग में शामिल होना होगा. बताते चलें कि यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में आवेदक की न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान, कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अभ्यर्थी एग्जाम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.