26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी का आदेश- नवरात्रि में महिलाओं को सरकारी योजनाओं से कराएं रूबरू, जर्जर एंबुलेंस को रिप्लेस करें

बीते 24 घंटों में 1 लाख 20 हजार 835 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें मात्र 50 नए कोरोना पॉजिविट पाए गए. इस दौरान 20 लोग कोरोना मुक्त भी हुए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. 30 करोड़ से अधिक कोविड टीके की डोज लगाने वाला एकमात्र राज्य उत्तर प्रदेश है.

Lucknow News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम 9 के साथ बैठक की. इसमें उन्हें अधिकारियों ने कई विषयों के संबंध में जानकारी दी. साथ ही, सीएम ने उन्हें कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने सीएम को बताया कि बीते 24 घंटों में 1 लाख 20 हजार 835 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें मात्र 50 नए कोरोना पॉजिविट पाए गए. इस दौरान 20 लोग कोरोना मुक्त भी हुए हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. 30 करोड़ से अधिक कोविड टीके की डोज लगाने और 10 करोड़ 81 लाख से अधिक सैम्पल की जांच करने वाला एकमात्र राज्य उत्तर प्रदेश है.

मुख्यमंत्री ने दिए दिशा-निर्देश

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालो में इलेक्ट्रिक सेफ्टी, फायर सेफ्टी और स्वच्छता अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करें. अस्पतालों में इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को सभी सुविधा मुहैया हो इसे भी अधिकारी सुनिश्चित करें. जिन अस्पतालो और मेडिकल कॉलेज में मैनपावर की कमी है वहां जल्द से जल्द सभी रिक्त पदों को भरा जाए. इसके साथ ही जर्जर एम्बुलेंस की गाड़ियों को रिप्लेस कर नए वाहनों को खरीदा जाए.

नवरात्र में महिला सुरक्षा अभियान चलाएं

नवरात्र के पहले दिन से ही पुलिस विभाग की तरफ से महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जाए. बेटियों की सुरक्षा को लेकर सभी स्कूल, कॉलेजों पर एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय किया जाए. इसके साथ ही शाम को पुलिस की एक टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में जाकर फुट पेट्रोलिंग भी करें. ये भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी आमजन को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.

महिलाओं को अधिकारों के प्रति करें जागरूक

10 अप्रैल से प्रदेश भर में मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. इसको लेकर विभाग की तरफ से सभी को तैयारियों को पूरा कर लिया जाए. महिला कांस्टेबल को बीट स्तर पर तैनात किया जाए. सभी विभागों के कर्मचारी समन्वय स्थापित कर महिला बीट अधिकारी के साथ गांव की महिलाओं के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें प्रदेश सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराए. इसके साथ ही सप्ताह के एक दिन नगरीय वार्ड और गांवों में एक वृहद अभियान शुरु कर ग्राम सचिवालय में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का अधिकारी समयबद्ध ढंग से निस्तारण करें. इसे वार्ड स्तर पर लागू किया जाए. इसे भी सभी अधिकारी सुनिश्चित कर लें.

आकाशीय बिजली से हानि को कम करें

प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से होने वाले हादसों पर रोक लग सके. इसे लेकर विशेषज्ञों से बात की जाय. इसके साथ ही आकाशीय बिजली से प्रभावित क्षेत्रों में ऐसी मशीन को लगाने का कार्य करे जिससे बिजली गिरने का पूर्वानुमान लगाया जा सके ताकि प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली मौतों पर रोक लग सके.

आज से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू

गेहूं खरीद की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों को समस्या न हो, भंडारण गोदाम हो या क्रय केंद्र, हर जगह गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. प्रत्येक दशा में किसानों को एमएसपी का लाभ मिलना ही चाहिए. सभी क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ गेहूं खरीद कराई जाए. किसान को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो. किसानों की उपज का समयबद्ध ढंग से भुगतान कर दिया जाए.

जानें यूपी में टीके का हाल

प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक को टीका लग चुका है. 83 प्रतिशत से अधिक पात्र वयस्क टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. 15-17 आयु वर्ग के लगभग 93.20 फीसदी किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 24 लाख पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों में से 10 लाख से ज्यादा बच्चों को टीका लग चुका है. 12-14 आयु वर्ग का टीकाकरण तेज किए जाने के आदेश दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें