24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dimentia के शुरुआती स्टेज में नहीं हैं रणधीर कपूर,एक्टर ने तोड़ी चुप्पी,रणबीर कपूर को कहा-कुछ भी बोलता है

अपने पिता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का प्रमोशन करते रणबीर कपूर दिखे थे. इस दौरान रणबीर ने बताया था कि उनके चाचा रणधीर कपूर डाइमेंशिया के शुरुआती स्टेज पर है. इसपर रणधीर कपूर ने चुप्पी तोड़ी है.

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ (Sharmaji Namkeen) बीते दिन रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं, फिल्म के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड एक्टर और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के पिता रणधीर कपूर के बारे में रणबीर कपूर ने चौंकाने वाला खुलासा किया था. रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके चाचा रणधीर डाइमेंशिया (Dimentia) के शुरुआती दौर पर हैं. अब इसपर रणधीर कपूर ने इसपर बात की.

दरअसल, अपने पिता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का प्रमोशन करते रणबीर कपूर दिखे थे. इस दौरान एनडीटीवी से बातचीत में रणबीर ने बताया था कि उनके चाचा रणधीर कपूर डाइमेंशिया के शुरुआती स्टेज पर है. इस खबर को जानते ही उनके फैन उन्हें लेकर काफी परेशान हो गए थे. अब इसपर रणधीर कपूर ने रिएक्ट करते हुए ऐसी खबरों का खडंन किया.

ईटाइम्स से बातचीत में रणधीर कपूर ने अपनी बात रखी. जब उनसे पूछा गया कि रणबीर कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि आप शुरुआती डिमेंशिया में हैं. इसपर हंसते हुए एक्टर ने कहा, ऐसा कुछ नहीं हुआ. बिल्कुल नहीं. मैं बिल्कुल ठीक हूं. मुझे अभी कुछ समय पहले अप्रैल 2021 में कोविड हुआ था.’

Also Read: Sharmaji Namkeen Movie Review: ‘शर्माजी नमकीन’ है बेहद खास, दिल में उतरती है ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म

फिर रणबीर ने ऐसा कैसे कहा? इसपर रणधीर कपूर ने कहा कि ‘रणबीर की मर्जी, वह जो चाहता है उसे कहने का अधिकार है. जब उनसे पूछा गया कि ‘शर्माजी नमकीन’ देखने के बाद आपने ऋषि कपूर का ठिकाना पूछा और उन्हें फोन करने को कहा. इसपर उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि. मैं ठीक हूं. दरअसल, मैं अभी अभी राहुल रवैल के साथ गोवा से लौटा हूं. हम वहां गोवा फेस्टिवल में थे.

रणधीर कपूर ने शर्माजी नमकीन में ऋषि कपूर के एक्टिंग के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें मूवी काफी पसन्द आई. साथ ही कहा कि ऋषि अच्छा था. वह बहुत अच्छे अभिनेता थे. बता दें कि फिल्म में परेश रावल, जूही चावला,सतीश कौशिक, सुहैल नय्यर, शीबा चड्ढा और सीमा तलवार ने अहम भूमिका निभाई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें