19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Meen Rashifal April 2022: आपको अपने लिए सही रिश्ते का इंतेजार करना पड़ेगा

Monthly Meen Rashifal April 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि अप्रैल महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है.जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है़

Monthly Meen Rashifal April 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि अप्रैल महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है़

पारिवारिक जीवन

यह महिना आपके पारिवारिक जीवन के लिए जश्न वाला रहेगा. या तो आप किसी बड़े आयोजन में जाएंगे या फिर अपने घर पर ही कोई बड़ा आयोजन करेंगे. इस कारण घर में खुशी का माहौल रहेगा लेकिन व्यस्तता भी ज्यादा रहेगी. घर पर किसी ना किसी का आना-जाना लगा ही रहेगा.इस दौरान आपका अपने परिवारवालों व मित्रों से मिलना लगा रहेगा और सुख-दुःख के पल साँझा होंगे.

व्यापार व नौकरी

इस माह आपको कई पुराने या नए भुगतान करने पड़ सकते है जिस कारण आर्थिक स्थिति तनावपूर्ण रहेगी. हालाँकि आपको अपने व्यापार में सफलता मिलेगी और आय भी पहले की अपेक्षा अधिक होगी लेकिन खर्चे भी बढ़ जाएंगे. पैसे कही निवेश कर रखे है तो वहां से भी लाभ मिलेगा. यदि निजी नौकरी कर रहे है तो उसमे आपको किसी अपने का सहयोग मिलेगा. उनके द्वारा आपको नयी नौकरी करने का प्रस्ताव भी मिल सकता है

शिक्षा व करियर

यदि आप स्कूल में है और कुछ नया करने का विचार कर रहे है जैसे कि कोई कोर्स ज्वाइन करना या कुछ और तो यह माह उसके लिए अच्छा है. यह माह आप अपने हुनर को पहचानने और उसे निखारने में लगाएंगे. यह सब भविष्य में भी बहुत काम आएगा. इसलिये बिना ज्यादा सोचे उस पर आगे बढ़े.जो छात्र कॉलेज में है उनके लिए यह माह चुनौतीभरा रहने वाला है. यदि आप किसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे है तो संभल जाइये क्योंकि उसमे असफलता हाथ लग सकती है.

प्रेम जीवन

इस माह आपको अपने प्रेम जीवन में निराशा का भाव देखने को मिलेगा. आपको लगेगा कि आप अपने प्रेमी के लिए कुछ ज्यादा कर रहे है जबकि सामने से ऐसा कुछ देखने को नही मिल रहा है. इस कारण नीरसता का भाव मन में आ सकता है. ऐसे में उनसे खुलकर बात करेंगे तो स्थिति बेहतर होगी.यदि आप विवाह की प्रतीक्षा कर रहे है और घरवाले आपके लिए रिश्ता ढूँढ रहे है तो जल्दबाजी ना करे और आक्रमक रुख से बचे. आपको अपने लिए सही रिश्ते का इंतेजार करना पड़ेगा.

स्वास्थ्य जीवन

अपने आप को फिट रखने के प्रयास इस महीने फलदायी सिद्ध होंगे और आप पहले से ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे. हालाँकि महीने के दूसरे सप्ताह में आँख में कुछ समस्या हो सकती है लेकिन वह ज्यादा दिन तक नही रहेगी. यदि आपको ज्यादा गर्मी लगती है तो ठंडी चीजों का सेवन करे और जूस ज्यादा से ज्यादा पिए.

लकी नंबर :- 8

लकी कलर :- भूरा

उपाय

नित्य दुर्गा चालिसा का पाठ करे तथा गरीबो को दान दे.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें