Varanasi News: कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर स्थित गैरेज संचालक ने ग्राहक के साथ अपने साथियों संग मिलकर मारपीट की और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के नाम की धमकी दी. पीड़िता आसिफ इकबाल की शिकायत पर कैंट पुलिस ने 2 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर के आरोपियों के तलाश कर रही है.
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर स्थित गेराज संचालक के यहां मारपीट के मामले में ग्राहक आसिफ इकबाल ने बताया की अपना वाहन बनाने के लिए एसके डीजल में दिया था. मरम्मत के दौरान उसके वाहन से करीब 40 हजार मूल्य के इंजेक्टर चुरा कर पुराना लगा दिया गया था. इस मामलें में गैराज मालिक फिरोज और उसके भाई सलमान ने धमकी देना शुरू कर दिया और कहा की मुख्तार अंसारी के आदमी है हम लोग कुछ भी कर सकते है.
मुख्तार अंसारी का नाम लेते हुए धमकाने लगे, जिस पर पीड़ित ने विरोध किया तो फिरोज और सलमान ने अपने 8 से 10 साथियों के साथ मिल कर मारपीट करने लगे. मारपीट करने के बाद धमाकते हुए कहा की अगर किसी से शिकायत की या पुलिस के पास गए तो अंजाम बुरा होगा. आसिफ इकबाल ने बताया की मारपीट का वीडियो एसके डीजल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. आसिफ इकबाल के अनुसार मारपीट में उन्हें काफी अंदरूनी चोट आई है.
इस पूरे मामले में कैंट प्रभारी निरीक्षक ने बताया की पूरा मामला संज्ञान में है। पीड़ित के शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही जांच के बाद सामने आए तथ्यों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – विपिन सिंह