18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज रात 12 बजे से सड़क पर सफर करना हो जाएगा महंगा, टोल प्लाजा पर देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे

एनएचएआई ने कहा है कि टोल टैक्स में की गई बढ़ोतरी 1 अप्रैल से पूरे देश में लागू हो जाएगा. यानी कश्मीर से कन्या कुमारी और पश्चिम बंगाल से गुजरात तक सड़क के जरिए सफर करने पर बढ़े हुए टोल टैक्स का भुगतान करना होगा.

नई दिल्ली : भारत के आम आदमी को सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती महंगाई की चौतरफा मार तबाह कर रही है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही पिछले 10 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने पहले से ही लोगों की जेबों में छेद कर रखा है. अब सड़कों पर गाड़ी चलाना भी मुश्किल ही दिखाई दे रहा है. आज रात 12 बजे से देश की सड़कों पर सफर करना भी महंगा हो जाएगा. इसका कारण यह है कि केंद्र सरकार ने टोल टैक्स वसूली जाने वाली रकम में कम से कम 10 से 65 रुपये तक बढ़ोतरी कर दिया है.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बड़ी गाड़ियों के लिए टोल टैक्स में 10 से 65 रुपये और छोटी गाड़ियों के लिए 10 से 15 रुपये का इजाफा कर दिया है. एनएचएआई ने कहा है कि टोल टैक्स में की गई बढ़ोतरी 1 अप्रैल से पूरे देश में लागू हो जाएगा. यानी कश्मीर से कन्या कुमारी और पश्चिम बंगाल से गुजरात तक सड़क के जरिए सफर करने पर बढ़े हुए टोल टैक्स का भुगतान करना होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्सप्रेस-वे पर सराय काले खां से शुरू होकर काशी टोल प्लाजा तक कार और जीप जैसे हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल टैक्स 140 रुपये की बजाय 155 रुपये देना होगा. सराय काले खां से रसूलपुर सिकरोड प्लाजा का नया रेट 100 रुपये और भोजपुर जाने के लिए 130 रुपये होगा. विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए 10-15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है.

Also Read: बिहार में फोरलेन पर चलना हुआ महंगा, 1 अप्रैल से देना होगा 10 प्रतिशत अधिक टोल टैक्स, जानें पूरा डिटेल

लखनऊ से इस समय 6 नेशनल हाईवे जुड़ते हैं. इनमें से एक हरदोई हाईवे पर अभी टोल लागू नहीं है. वहीं सीतापुर हाईवे पर टोल दरों में अक्टूबर से बदलाव होगा. लेकिन कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और सुल्तानपुर जाने के लिए टोल टैक्स अधिक देना होगा. नई दरें आज रात से लागू हो जाएंगी. लखनऊ-रायबरेली हाईवे (दखिना शेखपुर प्लाजा) पर अब छोटे निजी वाहन के लिए 105 रुपये देने होंगे, जबकि बस-ट्रक दो एक्सल के लिए 360 रुपये. ठीक इसी तरह लखनऊ-अयोध्या हाईवे (नवाबगंज प्लाजा) पर अब छोटे निजी वाहन के लिए 110 रुपये देने होंगे, जबकि बस-ट्रक दो एक्सल के लिए 365 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें