Weather Forecast India: मध्य प्रदेश के बालाघाट क्षेत्र में तेज गर्मी के बीच धुंध छाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि बालाघाट क्षेत्र में पिछले तीन दिन से ऐसा ही कोहरा छाया हुआ है. इससे लोगों की आंखों में जलन होने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को भीषण लू चलने के साथ ही अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. इधर, महाराष्ट्र के कई हिस्से भयंकर गर्मी की चपेत में हैं.
एमपी के बालाघाट क्षेत्र में पिछले तीन छाये कोहरा की वजह से लोग बीमार पड़ रहे है. बताया जा रहा है कि आंखों में जलन के लिए जिम्मेदार प्रदूषण मिश्रित हवा हो सकती है. ऐसी ही स्थिति पिछले दिनों पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गोंदिया में देखी गई थी. वर्तमान में बालाघाट में दिन का तापमान जहां 40 डिग्री तक पहुंच रहा है, वहीं रात में पारा गिरकर 10 से 15 डिग्री के बीच पहुंच रहा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पूरे प्रदेश में गर्म हवाएं चल रही हैं.
महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 27 वर्षीय एक किसान की लू लगने से मौत हो गयी. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के कई हिस्से भयंकर गर्मी की चपेट में हैं. जलगांव जिला कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में गर्मी के इस वर्तमान मौसम में यह संभवत: इस प्रकार का पहला मामला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर जलगांव जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया था. जलगांव के अमलानेर ग्रामीण अस्पताल के डॉ. आशीष पाटिल ने बताया कि मंगलवार को कुछ लोग किसान जितेंद्र सिंह माली को अस्पताल लेकर आये जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों तक महाराष्ट्र समेत देश के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना व्यक्त की है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को भीषण लू चलने के साथ ही अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार, लंबे समय तक शुष्क मौसम के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी बढ़ गई है. अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य तथा पश्चिम भारत में लू चलने का अनुमान है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में तीन से पांच अप्रैल के बीच एक बार फिर लू चल सकती है. दिल्ली में पिछले साल 30 मार्च को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में 31 मार्च 1945 को 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था जो मार्च के महीने में दर्ज सर्वाधिक तापमान था.