पाकिस्तान(Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी खतरे में है. संसद में विपक्ष ने इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. अल्पमत में आने के बाद उनका हटना लगभग तय हो गया है. इमरान खान के अपने पद पर बने रहने के आसार बेहद कम है. इस बीच पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म होता जा रहा है. पूरी दुनिया की नजर पाकिस्तान के राजनीतिक उठापटक पर बनी हुई है. ऐसे में कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. लेकिन जिस नाम की चर्चा सबसे अधिक है वो है शहबाज शरीफ .. जानिए क्या है की वजह..
बिलावल भुट्टो जरदारी का बयान..
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले विपक्षी दलों के नेताओं ने आज संवाददाता सम्मेलन किया है. इस दौरान पाकिस्तान पीपल्स पार्टी(पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने बयान दिया है कि ‘जल्द ही इमरान सरकार गिर जाएगी. इमरान के हटने के बाद शहबाज शरीफ देश के नए प्रधानमंत्री होंगे.’ बता दें कि विपक्षी दल के ज्यादातर नेताओं का समर्थन शहबाज शरीफ के साथ है. जिससे इसकी संभावना काफी बढ़ गई है कि इमरान के बाद शहबाज शरीफ ही पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बने. यहां ये भी बता दें कि 2018 के आम चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की तरफ से शहबाज पीएम उम्मीदवार घोषित किए गए थे. हालांकि उस वक्त तहरीक-ए-इंसाफ ने चुनाव जीता था और इमरान खान पीएम बने थे.
अल्पमत में इमरान सरकार
दरअसल खबरों की माने तो इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) गठबंधन के पास पहले 179 सदस्य थे जो अब 164 रह गए हैं. कई सहयोगी पार्टियों ने उनका साथ छोड़ दिया है. वहीं, विपक्ष में सदस्यों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिससे विपक्ष में अब 177 सदस्य हो गए हैं. इतना ही नहीं इमरान खान के ही 24 सांसद उनसे नाराज चल रहे हैं. ऐसे में उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं. ऐसे में पाकिस्तान के पीएम की कुर्सी किसे मिलती है ये देखना दिलचस्प होगा.