Price of Diesel Petrol Hike: पांच राज्यों के चुनाव के बाद आम आदमी को महंगाई का जो करंट लगाना शुरू हुआ वो बदस्तूर जारी है. जी हां, एक बार फिर देश में पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा कर दिया गया है. गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. बीते दिनों की तरह आज भी तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. आज पेट्रोल और डीजल के दाम में 84 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया गया है. 10 दिनों में यह नौवीं बार है जब तेल के दाम बढ़ाए गए हैं.
डीजल पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों ने महंगाई का जोरदार झटका दिया है. कई राज्यों में पहले से ही ईंधन की कीमत सेंचुरी पार थी. अब तेजी से बढ़ते दामों ने लगभग सभी शहरों में इसके रेट में इजाफा कर दिया है. दिल्ली से लेकर मुंबई और रांची ले लेकर पटना तक पेट्रोल के दाम 00 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गए हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद 101.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है. तो वहीं रांची में पेट्रोल 105.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में आज 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. बढ़ी कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 101.81 रुपये हो गई है. वहीं, प्रति लीटर डीजल की कीमत 93.07 हो गई है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 84 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 116.72 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल के दाम में 83 पैसे का इजाफा हुआ है. जबकि, डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. नये रेट लागू हो जाने के बाद कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर 111.35 रुपये और और डीजल की कीमत बढ़कर 96.22 रुपये हो गई है. वहीं, चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल पर 76 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 107.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.52 रुपये में बिक रहा.
रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच बीते कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उछाल आया था. लेकिन अब इसके दाम में गिरावट आ गयी है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम गिरकर अब 103 डॉलर प्रति बैरल तक आ गए हैं, लेकिन भारत में पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार इजाफा हो ही रहा है. बीते 10 दिनों में 9 बार ईंधन के दामों में बदलाव किया गया है.
सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के नये रेट जारी करती हैं. अगर आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम जानना चाहते हैं तो इसे आप बड़े आराम से SMS के जरिए भी जान सकते हैं. आज का रेट जानने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224 992 249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222 201 122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223 112 222 नंबर पर भेज सकते हैं. इससे आपको अपने शहर में ईंधन का करंट रेट पता चल जाएगा.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.