15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: एमएस धोनी ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल, विराट-रोहित टॉप 10 से बाहर, पर्पल कैप के लिए जबरदस्त जंग

ऑरेंज कैप इस समय आरसीबी के नये कप्तान फाफ डुप्लेसिस के पास है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 88 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस सूची में मुंबई इंडियंस के ईशान किशन 81 रनों की मदद से दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में अबतक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें सभी 10 टीमों ने अपने-अपने पहले मुकाबले खेल लिये हैं. जिसमें पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला दिल्ली से हार गयी, तो मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को केकेआर ने हराया. इस बीच ऑरेंज कैप (orange cap) और पर्पल कैप (purple cap) को लेकर भी खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जंग देखी जा रही है.

ऑरेंज कैप की दौड़ में चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी शामिल

ऑरेंज कैप इस समय आरसीबी के नये कप्तान फाफ डुप्लेसिस के पास है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 88 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस सूची में मुंबई इंडियंस के ईशान किशन 81 रनों की मदद से दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. जबकि चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस सूची में 7वें नंबर पर पहुंच गये हैं. धोनी ने पहले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ नाबाद 50 रनों की पारी खेली थी और मौजूदा आईपीएल में अर्धशतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने. ऑरेंज कैप की सूची में टॉप 10 से रोहित शर्मा और विराट कोहली बाहर हो गये हैं. विराट ने पहले मैच में 41 रन और रोहित शर्मा ने भी 41 रन बनाये थे.

Also Read: IPL 2022: एमएस धोनी ने जमाया आईपीएल 2022 का पहला अर्धशतक, रॉबिन उथप्पा के नाम चौका और छक्का

पर्पल कैप किसके पास

पर्पल कैप के लिए इस समय जबरदस्त जंग देखी जा रही है. इस समय पर्पल कैप दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव के पास है. कुलदीप ने मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाये थे. इस सूची में ब्रावो दूसरे, युजवेंद्र चहल तीसरे, मोहम्मद शमी चौथे और बासिल थंपी पांचवें नंबर पर पहुंच गये हैं. सभी ने 3-3 विकेट लिये हैं. टॉप 10 में इस समय भारतीय गेंदबाजों का ही दबदबा है. टॉप में 7 खिलाड़ी हैं, तो केवल तीन विदेशी खिलाड़ी पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें