23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: टूंडला टोल प्‍लाजा पर भीषण सड़क हादसा, कंटेनर और पिकअप की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Agra News: जसराना से आलू लेकर आगरा मंडी जा रही मैक्स पिकअप गाड़ी को पीछे से आ रहे कंटेनर ने रौंद दिया. इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर है.

Agra News: सुहाग नगरी फिरोजाबाद से मंगलवार देर रात दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहीम टूंडला टोल प्लाजा के समीप भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. घटना उस वक्त की है, जब जसराना से आलू लेकर आगरा मंडी जा रही मैक्स पिकअप गाड़ी को पीछे से आ रहे कंटेनर ने रौंद दिया. हादसे के वक्त सभी सड़क किनारे खड़े होकर पंचर लगवा रहे थे. हादसे की चपेट में आने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें व्यक्ति ने आगरा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

वहीं अभी गाड़ी का मालिक गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या था पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात को जसराना से आलू लेकर पिकअप गाड़ी आगरा मंडी जा रही थी. इसी दौरान पिकअप का टायर पंचर हो गया. पंचर जुड़वाने के लिए चालक ने टूंडला टोल प्लाजा के पास स्थित चौधरी ढाबा के सामने पंचर की दुकान पर गाड़ी खड़ी कर दी. और सभी मैक्स सवार गाड़ी के पास ही खड़े हो गए, इस दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ने अनियंत्रित होकर पिकअप में टक्कर मार दी. जिससे मौके पर मौजूद सवारियों में चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, और एक घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति अभी भी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

4 लोगों की मौके पर मौत

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा इतना भयानक था के पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कैंटर ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे पिकअप कई मीटर तक घिसते हुई चली गई. और उसी की चपेट में पास में खड़ी सवारियां भी आ गई. जिससे 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: Bareilly News: सीएमओ ऑफिस के चपरासी की संदिग्ध हालत में मौत, पेड़ से लटका मिला शव
इन लोगों की हुई मौके पर मौत

इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे के अनुसार, पिकअप सवार 19 वर्षीय राम बहादुर, 17 वर्षीय राहुल और पंचर जोड़ने वाले 18 वर्षीय वली मोहम्मद की मौत हुई है. वहीं मृतकों में दो लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. मैक्स मालिक राजकुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी जसराना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें