बिहार के गया जिले से मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जाना आसान हो गया. इन शहरों में आप बहुत ही कम समय में पहुंच जाएंगे. गया से मुंबई के लिए इंडिगो ने विमान सेवा शुरू कर दी है. इंडिगो एयरलाइंस द्वारा बहाल की गयी हवाई सेवा का लाभ रविवार को यात्रियों ने उठाया. रविवार को गया से मुंबई वाया कोलकाता के लिए उड़ान भरे इंडिगो के विमान से 64 यात्री रवाना हुए. यह विमान दिल्ली से गया पहुंचा और गया से कोलकाता होते हुए मुंबई पहुंचेगा. इनमें से कई यात्री कोलकाता में न उतर कर सीधे मुंबई जायेंगे.
इसी तरह मुंबई से उड़ान भरा विमान पहले कोलकाता पहुंचा और उसके बाद गया. यहां से 170 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए प्रस्थान किया. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि अब हर दिन गया से दिल्ली, कोलकाता व मुंबई के लिए विमान सेवा उपलब्ध हो गयी है. इससे मगध क्षेत्र के साथ ही झारखंड के सीमावर्ती जिलों के यात्रियों की सुविधा बढ़ गयी है. गया से अब हर दिन दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के लिए विमान सेवा शुरू हो गयी है. अब मगध क्षेत्र के साथ झारखंड के सीमावर्ती जिलों को भी इसका लाभ मिलेगा. मुबंई के लिए गया एयरपोर्ट से हवाई सेवा पहली बार शुरू की गयी है. गया जिले के आसपास के लोग अब चंद घंटों में ही गया से मुंबई और मुंबई से गया की यात्रा कर सकेंगे.
इधर, बोधगया वियतनामी विमानन कंपनी पैसिफिक एयरलाइंस के चार्टर्ड विमान से 161 बौद्ध श्रद्धालुओं का जत्था सोमवार को बोधगया पहुंच गया है. इंटरनेशनल विमानों के लिए भारतीय स्काई रूट के खोले जाने के बाद पहली मर्तबा वियतनामी चार्टर्ड विमान गया एयरपोर्ट पर यात्रियों को लेकर पहुंचा है. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि इस चार्टर्ड फ्लाइट से कुल 161 यात्री पहुंचे. यह सभी यात्री बोधगया सहित अन्य बौद्ध स्थलों का भ्रमण करने के बाद गुरुवार को वापस लौटेंगे. गुरुवार को भी एक चार्टर्ड फ्लाइट वियतनामी श्रद्धालुओं को लेकर आयेगा और रविवार को यहां से श्रद्धालुओं को लेकर वापस लौटेगा. यात्रियों को गया एयरपोर्ट तक पहुंचाने के बाद विमान वापस वियतनाम लौट गया.