12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज के बाद अब लखीसराय के घर में धमाका, महिला व बच्चे समेत सात घायल

पिपरिया स्थित वलीपुर गांव में सोमवार को एक जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में सात लोग घायल हो गये हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह धमका एक घर में रखे हुए बम के अचानक विस्फोट होने से हुआ.

पटना. गोपालगंज के बाद अब लखीसराय के एक घर में धमाके की खबर आ रही है. यहां के एक घर में बम विस्फोट होने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार पिपरिया स्थित वलीपुर गांव में सोमवार को एक जोरदार धमाका हुआ. यह धमका एक घर में रखे हुए बम के अचानक विस्फोट होने से हुआ. इस धमाके में सात लोग घायल हो गये हैं. जख्मी की पहचान पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बलीपुर गांव निवासी शंकर रजक की पत्नी मंजू देवी, शंकर रजक की पुत्री अनीता कुमारी, दिलीप रजक की पत्नी सुंदरी देवी, दिनेश रजक के पुत्र सोनू कुमार, दिनेश रजक की पुत्री बबली कुमारी, और दिलखुश कुमार के रूप में किया गया.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लखीसराय एएसपी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सभी वरीय अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल से तीन जिंदा बम को बरामद किया है. पूरे मामले के छानबीन में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि लूटन रजक के घर में तीन बम रखे गये थे, घर के किसी बच्चे ने एक बम को उठा लिया, जिससे विस्फोट हुआ है.

विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची

एएसपी सैयद इमरान मसूद की मानें तो विस्फोट की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम को मौके पर बुलाया गया है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि बम कहां से आये और किसने रखा था. फिलहाल सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इधर, विस्फोट के बाद इलाके के लोग काफी सहमे हुए हैं. जिला परिषद अध्यक्ष टन टन सिंह ने बताया कि घर के बाहर ईट के बगल में प्लास्टिक में रखा हुआ बम था कि उसी दरमियान बम के संपर्क में आने से बम ब्लास्ट कर गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों एवं ग्रामीणों के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया जहां पर सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल स्थित आपातकालीन कक्ष में मौजूद चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि सभी खतरे से बाहर है. यह भी बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

गोपालगंज में भी हुआ था धमाका

पिछले 9 मार्च को पटाखा बनाने के दौरान गोपालगंज में एक बम धमाका हो गया था. इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गयी थी, जबकि कई लोग घायल हो गये थे. इससे पहले भागलपुर में बड़ा बम धमाका हुआ था, जिसमें 3 घर जमींदोज हो गये थे, वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें