मार्च का महीना खत्म भी नहीं हुआ है कि गर्मी अपने चरम पर पहुंच गयी है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. दिन का तापमान बढ़ने के कारण परेशान बढ़ी है. दिन में चलने वाली गर्म पछुआ हवा से लोग परेशान हैं. शाम के समय आर्द्रता में कमी से रात में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर पहुंच गयी है. रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार हवा का दबाव कम होने के कारण मौसम शुष्क बने रहने के साथ तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है. सुबह सूर्योदय से पहले तक मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा, लेकिन बाद में धूप निकलने के साथ गर्मी तेवर दिखाने लगेगी. इस वजह से दिन में 11 से लेकर शाम चार बजे के बाद तक सड़कों पर चहल पहल कम रही. लोग धूप से लोग बचने का प्रयास करते दिखे. लस्सी व कोल्ड ड्रिंक की बिक्री बढ़ गयी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार मई व जून में गर्मी अधिक पड़ सकती है.
पटना 37.6 19.4
गया 36.7 17.3
भागलपुर 38.1 21.5
मुजफ्फरपुर 33.8 21.0
मोतिहारी 37.0 19.5
पूर्णिया 36.0 18.9
सुपौल 36.7 20.3