Left Lane Free Rules रांची : रांची ट्रैफिक पुलिस ने अच्छी पहल की शुरुआत की है़ चौक-चौराहों पर जाम मुक्त करने की काेशिश की जा रही है़ इसके लिए रेड लाइट सिग्नल पर बायीं लेन को धीरे-धीरे फ्री किया जा रहा है़ यानी बायें तरफ जानेवाले राहगीरों को चौक-चौराहों पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा़ हालांकि अभी ट्रायल के तौर पर छह जगहों पर बायीं लेन को फ्री किया गया है़ इसमें करमटोली, कांटाटोली, सिरमटोली चौक (मुंडा चौक), एसएसपी आवास चौक, न्यू मार्केट चौक, हिनू चौक शामिल है़ अब यहां काफी हद तक जाम की समस्या से निजात मिलने भी लगी है़
राजधानी के सुजाता चौक, जेल चौक (निर्मल महतो चौक), सहजानंद चौक और अरगोड़ा चौक के पास लेफ्ट लेन फ्री है. सुजाता चौक पर डोरंडा से मेन रोड की ओर जानेवाले वाहनों के लिए लेफ्ट लेन फ्री है़ इसी तरह जेल मोड़ के पास करमटोली चौक से वीमेंस कॉलेज की ओर जानेवाले वाहनों के लिए बायें जाने पर कोई रोक नहीं है. हालांकि अभी भी कई चौराहे हैं, जहां रेड लाइट होने पर बायें जानेवाले वाहनों को भी खड़ा रहना पड़ता है़
सिविल सोसाइटी के सदस्य अजय सिंह और आरपी शाही ने कहा कि लेफ्ट लेन फ्री ट्रैफिक पुलिस की अच्छी पहल है़ लोगों को जागरूक करने के लिए यदि ट्रैफिक पुलिस कोई अभियान चलाती है, तो सिविल सोसाइटी के वॉलिंटियर सहयोग करने के लिए तैयार है़ं
कई जगहों पर बायीं लेन फ्री के लिए स्थल निरीक्षण किया गया है़ ट्रैफिक डीएसपी व थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर बायां लेन फ्री करने पर आने वाली समस्या की जानकारी ली गयी है़ इन समस्याओं पर विचार कर अधिकतर चौक पर बायीं लेन को फ्री किया जायेगा़
– सौरभ, सिटी सह प्रभारी ट्रैफिक एसपी
वर्तमान में राजधानी में 40 चौक-चाैराहों पर में ट्रैफिक सिग्नल लगा हुआ है. रेड सिग्नल होने पर अधिकतर जगह जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है, क्योंकि रेड लाइट के समय बायें जानेवाले को भी रुकना पड़ता है़ नियम है कि रेड सिग्नल के दौरान बायें जानेवाले वाहनों पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाता है़ इसे देखते हुए रांची ट्रैफिक पुलिस ने कई चौक-चौराहों को लेफ्ट फ्री कर दिया है, ताकि कुछ हद तक जाम से निजात मिल सके़
इस संबंध में सिटी सह ट्रैफिक एसपी सौरभ का कहना है कि अभी लेफ्ट लेन फ्री का ट्रायल चल रहा है. विश्वास है कि यह योजना सफल होगी. यदि सीधे जानेवाले वाहन चालक ट्रैफिक सिग्नल पर बायीं लेन में वाहन खड़ा करते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस उन्हें जागरूक करेगी़ इन वाहनों का नंबर भी नोट कर लिया जायेगा. दूसरी बार गलती करने पर उक्त वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जायेगा़
राजभवन के समीप रणधीर वर्मा चौक (मछली घर के पास), किशोरी यादव चौक, रिम्स मेन गेट, हॉट लिप्स चौक (आॅड्रे हाउस से न्यू मार्केट की ओर जानेवाले रास्ता).
राजधानी को जाम से राहत दिलाने के लिए कई जगह लेफ्ट टर्न फ्री की व्यवस्था है. फिर भी यह राहगीरों के पल्ले नहीं पड़ रही़ लोग रेड सिग्नल पर पूरा रास्ता घेरकर वाहन खड़ा कर देते हैं. ऐसे में बायें मुड़ने वालों को रास्ता नहीं मिल पाता है. इससे जाम की समस्या बन जाती है.