Varanasi News: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के संबोधन में काशी की चर्चा उनकी जुबान पर रही. पद्मश्री से सम्मानित 126 वर्षीय बाबा शिवानंद की फिटनेस की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने सभी को इसे प्रेरणा के रूप में लेने की बात कही. स्वामी शिवानंद बाबा को राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए योगा को सभी के लिए जरूरी व स्वस्थ्य दिनचर्या को अपनाने की सलाह दी. बाबा शिवानंद काशी के दुर्गाकुंड क्षेत्र की कबीर नगर कॉलोनी में रहते हैं. 126 वर्ष की उम्र में भी बाबा एक सामान्य आदमी की तरह अपने सारे काम बिना किसी की मदद लिए हुए करते हैं.
काशी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों में अक्सर काशी का जिक्र आ ही जाता है. प्रधानमंत्री मोदी को जब भी समय मिलता है वह काशी की विशिष्टताओं और यहां की विशिष्ट शख्सियतों का जिक्र जरूर करते हैं. रविवार को प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपने ‘मन की बात’ की तो काशी उनके जुबान पर रही. प्रधानमंत्री ने हाल ही में पद्म पुरस्कार से सम्मानित हुए योगगुरु 126 वर्षीय बाबा शिवानंद के जीवन को राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया.
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपने मन की बात में कहा, ‘हाल ही में पद्म सम्मान समारोह में आपने बाबा शिवांनद जी को जरूर देखा होगा. 126 साल के बुजुर्ग की फुर्ती देखकर मेरी तरह हर कोई हैरान हो गया हो गया होगा और मैंने देखा, पलक झपकते ही वे नंदी मुद्रा में प्रणाम करने लगे. मैंने भी बाबा शिवानंद जी को झुक कर बार-बार प्रणाम किया. योग के प्रति अपना जीवन समर्पित कर देने वाले बाबा शिवानंद सामान्य आदमी के तरीके से जीवन जीते हुए फिलहाल वाराणसी की कबीर नगर कॉलोनी में रहते हैं. पद्मश्री पुरस्कार ग्रहण करने के दौरान अपनी ऊर्जा के कारण इन दिनों वह देश-दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
इसके आगे प्रधानमंत्री ने कहा, ‘126 वर्ष की आयु और बाबा शिवानंद जी की फिटनेस…दोनों आज देश में चर्चा का विषय बन चुके हैं. मैंने सोशल मीडिया पर कई लोगों का कमेंट देखा कि बाबा शिवानंद अपनी उम्र से चार गुना कम आयु से भी ज्यादा फिट हैं. वाकई, बाबा शिवानंद का जीवन हम सभी को प्रेरित करने वाला है. मैं उनकी दीर्घ आयु की कामना करता हूं. उनमें योग के प्रति एक पैशन है और वे बहुत हेल्दी लाइफस्टाइल जीते हैं.’
रिपोर्ट : विपिन सिंह