Lamborghini Car: इटली की सुपरस्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी लैम्बॉर्गिनी भारत में जल्द ही अपनी हाईब्रिड कार लॉन्च करने जा रही है. लैम्बॉर्गिनी के सीईओ स्टीफन विंकेलमैन ने कहा कि कंपनी देश में अल्ट्रा हाई नेट-वर्थ व्यक्तियों की बढ़ती संख्या के साथ बड़े अवसर के रूप में देखती है.
इटली की लक्जरी कार कंपनी ऑटोमोबिली लैम्बॉर्गिनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) स्टीफन विंकेलमैन का मानना है कि धनाढ्यों (एचएनआई) की संख्या में उछाल के साथ भारत में कंपनी के लिए वृद्धि के बड़े अवसर हैं.
Also Read: Lamborghini Car Sales: लग्जरी कार की सेल में जबरदस्त उछाल, बनाया यह रिकॉर्ड
देश में 2021 में 69 कारों की रिकॉर्ड बिक्री और 86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने वाली कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में वैश्विक रणनीति के तहत भारत में हाइब्रिड वाहनों को पेश करने की अपनी योजना का भी मूल्यांकन कर रही है.
विंकेलमैन ने कहा, मुझे लगता है कि भारत में वृद्धि के लिए एक बड़ा अवसर है. भारतीय बाजार में बड़े अमीर हैं और हम देखेंगे कि यह कैसे विकसित हो रहा है. पिछले साल प्रतिशत के मामले में हमारी बिक्री में सबसे अधिक वृद्धि हुई है, इसलिए भविष्य के लिए भी अवसर हैं.
Also Read: Lamborghini की पावरफुल स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च, 3.5 सेकेंड में पकड़ लेगी 100Kmph की रफ्तार
उन्होंने कहा, हम भारतीय बाजार में जो देख सकते हैं, वह यह है कि हमारे पास बाजार में प्रवेश करने वाले अधिक से अधिक अमीर व्यक्ति हैं. हमारे पास पहले से ही बड़े अमीरों की दूसरी पीढ़ी है और उनकी औसत आयु अन्य देशों की तुलना में कम है.
भारत में हाइब्रिड वाहनों को पेश करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसे आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन फिलहाल ‘मैं आपको पुख्ता तरीके से उन महीनों के बारे नहीं बता सकता कि जब हम प्रत्येक बाजार में इस तरह के वाहनों के साथ मौजूद होंगे.
Also Read: Rohit Sharma के घर आयी नयी Lamborghini Urus, इसकी खूबियां जानकर दंग रह जाएंगे
भारत में लग्जरी कारों में लैम्बॉर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) का नाम टॉप पर है. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने यह कार खरीदी है, जिसकी काफी चर्चा भी हुई. रोहित ने जो कार खरीदी है, वह भारत में गिनती के सेलिब्रिटीज के पास ही है. रोहित शर्मा से पहले रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और रोहित शेट्टी यह कार खरीद चुके हैं. (इनपुट : भाषा)