Electricity Bill Subsidy In Jharkhand धनबाद : एक अप्रैल से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के तीन श्रेणी के उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी समाप्त हो जायेगी. राज्य सरकार व ऊर्जा विभाग ने इन उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सब्सिडी वापस लेने की घोषणा की है. इनमें एक से पांच किलोवाट तक के एलटीआइएस का इस्तेमाल करने वाले, 400 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने वाले और ग्रामीण क्षेत्र में कॉमर्शियल बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ता शामिल हैं.
मई माह में उपभोक्ताओं को बिजली की खपत पर नयी दर के अनुसार बिल भेजा जायेगा. इसका असर एरिया बोर्ड के करीब दस हजार उपभोक्ताओं को पड़ेगा. आटा चक्की, छोटे फरनेस उद्योग, गेट-ग्रिल, वेल्डिंग आदि की दुकानों में एलटीआइएस कनेक्शन दिया जाता है. इसके अलावा एक अप्रैल से बिजली का नया कनेक्शन के लिए मैनुअल तरीके से किया जाने वाला आवेदन भी पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा. अब आवेदन ऑनलाइन करना होगा. एक अप्रैल से बिजली कनेक्क्शन के लिए मैनुअल आवेदन करने वालों का फॉर्म रिजेक्ट माना जायेगा.
ग्रामीण क्षेत्र में कॉमर्शियल
उपभोक्ता सब्सिडी पहले अब बगैर सब्सिडी के
2.65 2.10 4.75
एक से पांच किलोवाट तकके एलटीआइएस का इस्तेमाल
2.35 3.40 5.75
400 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने वाले(शहरी क्षेत्र)
2.35 3.40 5.75
Posted By: Sameer Oraon