15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Job Alert: इंजीनियरिंग, दूरसंचार, स्वास्थ्य क्षेत्रों में 1.2 करोड़ नौकरियां, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Job Alert: टीमलीज डिटिजल के प्रमुख (विशेषज्ञता वाली नौकरियां) सुनील सी ने कहा कि इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र उद्योग 4.0 बदलाव की ओर है. केंद्रीय औद्योगिक नियंत्रण वाली प्रणाली से यह स्मार्ट उत्पाद और प्रक्रियाओं की ओर जा रहा है. आज यह इनके परिचालन के केंद्र में है.

Job News : रोजगार की समस्‍या पर इस दिनों सभी लोग बात करते हैं और इसको लेकर चिंता प्रकट करते हैं. इस बीच एक अच्‍छी खबर सामने आई है. इस खबर में कहा जा रहा है कि इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में वित्त वर्ष 2025-26 तक रोजगार के 1.2 करोड़ अवसर उपलब्ध होंगे. एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है जिसकी चर्चा युवाओं के बीच हो रही है.

टीमलीज डिजिटल की रिपोर्ट

दरअसल टीमलीज सर्विसेज के स्टाफिंग विभाग टीमलीज डिजिटल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुनरुद्धार के साथ प्रौद्योगिकी और डिजिटल की पहुंच बढ़ने से इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. रिपोर्ट कहती है कि रोजगार के कुल अवसरों में से 17 प्रतिशत बेहद कुशल और विशेषज्ञता वाले विशेषज्ञ कर्मचारियों या पेशवर कर्मियों के लिए उपलब्ध होंगे.

Also Read: डिजिटल यूनिवर्सिटी की शुरुआत अगस्त से होने की संभावना,ऑनलाइन कोर्स के जरिए घर बैठे डिग्री ले सकेंगे छात्र
750 से अधिक नियोक्ताओं/अधिकारियों की राय

‘पेशेवर नौकरियां-डिजिटल रोजगार का रुख-रिपोर्ट’ शीर्षक की रिपोर्ट में इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के 750 से अधिक नियोक्ताओं/अधिकारियों की राय ली गई है. टीमलीज डिटिजल के प्रमुख (विशेषज्ञता वाली नौकरियां) सुनील सी ने कहा कि इंजीनियरिंग, दूरसंचार और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र उद्योग 4.0 बदलाव की ओर है. केंद्रीय औद्योगिक नियंत्रण वाली प्रणाली से यह स्मार्ट उत्पाद और प्रक्रियाओं की ओर जा रहा है. आज यह इनके परिचालन के केंद्र में है.

Also Read: डीयू समेत सभी केंद्रीय विवि में आपको ऐसे मिलेगा प्रवेश, जान लें यह काम की बात
तेजी से बढ़ रही है मांग

सुनील ने कहा कि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की वजह से मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इन तीन क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों में से 25 से 27 प्रतिशत की वृद्धि होगी. कुशल या विशेषज्ञता वाली प्रतिभाओं की मांग आज के 45,65,000 से बढ़कर 2026 तक अनुमानत: 90,00,000 हो जाएगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें