रांची : साइबर अपराधी ने व्हाट्सऐप पर खुद को सीसीएल का सीएमडी बताकर दरभंगा हाउस सीसीएल मुख्यालय में जीएम एचओडी (सुरक्षा) के पद पर पदस्थापित रामाकृष्णा से 70 हजार रुपये ठग लिये. उनकी शिकायत पर कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
घटना 17 मार्च की है. के रामाकृष्णा ने बताया कि उनके ऑफिस के व्हाट्सऐप ग्रुप में सीएमडी के नाम पर ठगी को लेकर पहले से अलर्ट किया गया था, क्योंकि एक अन्य कर्मी के साथ ऐसी घटना हो चुकी थी.
शिकायकतकर्ता के मुताबिक, घटना के दिन उन्हें एक मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप पर मैसेज आया था. उसमें लिखा था-आप कहां हैं? मैसेज देखने के बाद व्हाट्सऐप इमेज में सीसीएल सीएमडी की तस्वीर दिखी. इस पर शिकायतकर्ता ने मैसेज भेजनेवाले को सीसीएल सीएमडी समझ कर जवाब दिया कि वह फिलहाल एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर के पास हैं.
इसके बाद फिर मैसेज आया- ठीक है, मुझे कुछ जरूरत है. क्या तुम मेरे लिए कर सकते हो, क्योंकि मैं अभी एक जरूरी बैठक में हूं. तब शिकायतकर्ता ने पूछा-क्या करना है? इस पर पूछा गया कि क्या तुम अमेजन गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हो? शिकायतकर्ता ने जवाब दिया-वह इस कार्ड का उपयोग नहीं करते हैं, लेकिन उनका साला इसका उपयोग करता है.
तब मैसेज भेजनेवाले ने कहा-हमें कुछ गिफ्ट लेना है, क्योंकि मीटिंग में होने के कारण हम अभी इसे नहीं ले सकते हैं. तब शिकायतकर्ता ने अपने मित्र और रिश्तेदार गौरव व सुधाकर से संपर्क कर गिफ्ट खरीदने के लिए कहा. उन्होंने अमेजन एकाउंट आइडी से 10-10 हजार के सात गिफ्ट का भुगतान कर दिया. इसके बाद सीएमडी से जब मैसेज के बारे में बात की गयी तो उन्होंने ऐसा कुछ करने से इंकार कर िदया. इसके बाद जीएम को खुद को ठगे जाने के अहसास हुआ.
झारखंड डीजीपी के नाम पर नवंबर 2021 में व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर पुलिस पदाधिकारियों से अमेजन कार्ड की मांग की गयी थी. इसके बाद मामले में 24 नवंबर 2021 को धुर्वा थाना में केस दर्ज हुआ था.
Posted By: Sameer Oraon