Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर गर्मी के दौरान उड़ानों की संख्या बढ़ाकर 32 की जा सकती है. सर्दी में उड़ानों की संख्या 28 सूचीबद्ध की गयी थी, लेकिन 24-25 उड़ानों का ही संचालन हुआ. जैसा कि आप जानते हैं कि उड़ानों का संचालन शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन मौसम के अनुसार किया जाता है. बिरसा मुंडा हवाई अड्डा के निदेशक विनोद शर्मा बताते हैं कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) द्वारा प्रकाशित ग्राहक संतुष्टि सूचकांक में रांची हवाई अड्डे को दूसरा स्थान मिला है.
सर्दी में उड़ानों की संख्या थी 28
रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा के निदेशक विनोद शर्मा ने समाचार एजेंसी भाषा को जानकारी दी है कि सर्दी में उड़ानों की संख्या 28 थी, जिसे गर्मी में बढ़ाकर 32 किये जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि शीतकालीन मौसम में 28 उड़ानों को सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन रोजाना 24-25 उड़ानों का संचालन हुआ. इनमें 4,000-4,500 यात्रियों ने यात्रा की.
ग्राहक संतुष्टि सूचकांक में रांची को दूसरा स्थान
बिरसा मुंडा हवाई अड्डा के निदेशक विनोद शर्मा बताते हैं कि हाल में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) द्वारा प्रकाशित ग्राहक संतुष्टि सूचकांक (सीएसआई) में रांची हवाई अड्डे को दूसरा स्थान मिला है. श्री शर्मा ने कहा कि देश के जिन 68 हवाई अड्डों में सर्वेक्षण किया गया, उनमें रांची ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
27 मार्च से नियमित विमान सेवा
इधर, रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से पुणे के लिए 27 मार्च से नियमित विमान सेवा शुरू हो रही है. रांची से पुणे वाया बेंगलुरु होकर यह विमान जायेगा. प्रतिदिन सुबह 07.25 बजे विमान पुणे से रांची आयेगा. यहां से 07.55 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगा और सुबह 10:10 बजे पहुंचेगा. वहां से विमान पुणे के लिए उड़ान भरेगा. बेंगलुरु से पुणे के लिए उड़ान का समय अभी निर्धारित नहीं है.
Posted By : Guru Swarup Mishra