नयी दिल्ली: रूस के साथ युद्ध लड़रहे यूक्रेन की एक युवती जल्द ही दिल्ली की दुल्हन बन जायेगी. दिल्ली के अनुभव भसीन एक महीने बाद यूक्रेन की एना होरोदेत्स्का के साथ सात फेरे लेंगे. अनुभव और एना ने शनिवार (26 मार्च 2022) को मीडिया को यह जानकारी दी. अनुभव और एना ने बताया कि अगले महीने दोनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विवाह बंधन में बंध जायेंगे.
आईजीआई एयरपोर्ट पर भसीन ने किया प्रपोज
एना होरोदेत्स्का ने बताया कि अपना देश छोड़कर जब उसने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कदम रखा, तो अनुभव भसीन ने उसे प्रपोज किया. एना ने भसीन के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. एना ने यूक्रेन से भारत आने की यात्रा के बारे में बताया कि यह बहुत ही कठिन यात्रा थी. बहुत लंबी यात्रा थी. अपना देश यूक्रेन छोड़कर भारत पहुंचने में मुझे आधा महीना लग गये.
यूक्रेन छोड़कर भारत पहुंची है एना
एना ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यूक्रेन में जो कुछ भी हो रहा है, उससे लोग बेहद परेशान हैं. जब आप वहां होते हैं, तो बेहद डरे होते हैं. और अंत में आपको अपना देश छोड़कर वहां से भागने का फैसला लेना पड़ता है. वहां से निकलने वाला हर शख्स थका हुआ है. मानसिक रूप से टूट चुका है. लेकिन, अधिकारी काफी मददगार बने रहे.
अगले महीने शादी करेंगे एना-अनुभव
अनुभव भसीन ने इस अवसर पर कहा कि वह इस वक्त बहुत बड़ा सेलिब्रेशन नहीं करना चाहते, क्योंकि अभी हमने कोर्ट मैरिज की है. लेकिन, जब हम विवाह बंधन में बंधेंगे, उसको सेलिब्रेट करेंगे. मेरी मां ने सलाह दी है कि अभी इसे सिर्फ परिवार तक ही सीमित रखते हैं. हमने सारे दस्तावेज कोर्ट में जमा करवा दिये हैं. 30 दिन का नोटिस पीरियड खत्म होने के बाद हम विवाह बंधन में बंध जायेंगे.
रूस-यूक्रेन में 26 दिन से चल रहा युद्ध
ज्ञात हो कि यूक्रेन में 26 दिन से युद्ध चल रहा है. रूस की ओर से यूक्रेन के कई शहरों पर ताबड़तोड़ बमबारी हो रही है. मिसाइलों से हमले किये जा रहे हैं. हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. करीब एक करोड़ लोग देश छोड़कर अन्य देशों में पलायन कर चुके हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की झुकने को तैयार नहीं हैं और रूस उन्हें सरेंडर कराने तक युद्ध रोकने के लिए तैयार नहीं है.
Posted By: Mithilesh Jha