20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

56th National Cross Country: क्रॉस कंट्री में आशा किरण बारला ने झारखंड को दिलाया गोल्ड, बधाईयों का तांता

भारतीय एथलेटिक्स संघ नयी दिल्ली ओर से आयोजित 56 वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ में नागालैंड के कोहिमा शहर में झारखंड (बोकारो) की आशा किरण बारला ने बालिका अंडर-20 आयु वर्ग 6 किलोमीटर की दूरी को 22 मिनट 57 सेकेंड में पूरा किया और स्वर्ण पदक जीता.

56 वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री (56th National Cross Country) अंडर-20 बालिका एवं सैफ क्रॉस कंट्री दौड़ में बालिका टीम चैंपियनशिप में झारखंड की आशा किरण बारला (Asha Kiran Barla) ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

आशा किरण बारला ने 22.57 मिनट में पूरा किया 6 किलोमीटर

भारतीय एथलेटिक्स संघ (Athletics Federation of India) नयी दिल्ली ओर से आयोजित 56 वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री दौड़ में नागालैंड के कोहिमा शहर में झारखंड (बोकारो) की आशा किरण बारला ने बालिका अंडर-20 आयु वर्ग 6 किलोमीटर की दूरी को 22 मिनट 57 सेकेंड में पूरा किया और स्वर्ण पदक जीता. जबकि गुजरात की दृष्टिबेन चाउ ने 22.53 मिनट के साथ रजत पदक पर कब्जा किया. वहीं 23.03 मिनट में उत्तराखंड की माया कुमारी ने कांस्य पदक जीता.

Also Read: IPL 2022: जानें कब, कहां, कैसे फ्री में देखें आईपीएल 2022 मैच की लाइवस्ट्रीमिंग

प्रतियोगिता में भारत समेत इन देशों ने भी हिस्सा लिया

प्रतियोगिता में भारत समेत पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान की टीमों ने भी हिस्सा ले रही हैं.

Also Read: IPL 2022: वानखेड़े स्टेडियम में शानदार रहा है सीएसके का प्रदर्शन, जानें हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI

आशा किरण को बधाईयों का तांता

क्रॉस कंट्री में स्वर्ण पदक जीतने पर आशा किरण बारला को लगातार बधाई मिल रही है. झारखंडके खेल प्रेमियों ने आशा किरण बधाई दी है. भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष सह झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकान्त पाठक, झारखण्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सी डी सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा, सीईओ एस के पाण्डेय, झारखंड एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष डॉ प्रभात शंकर, कोच सह साई सैग के प्रभारी बिनोद सिंह, योगेश यादव, वरुण कुमार, प्रभाकर वर्मा, किरण रानी, संजय त्रिपाठी, आलोक मिश्रा, सिकंदर महतो, सुखेर भगत, रविन्द्र मुर्मू, अजीत साहू, राकेश सिंह,अजय नायक, रणवीर सिंह, सरोज यादव, प्रभात रंजन तिवारी, शशांक भूषण सिंह, जय राम, नीरज राय समेत संघ के पदाधिकारियों राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें