23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला को यादकर भावुक हुई शहनाज गिल, कहा- सिड मुझे हमेशा हंसते हुए देखना चाहता था…

शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद पहली बार अपने और सिड के रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. शहनाज ने कहा कि मेरा सिड मुझे हमेशा मुस्कुराते हुए देखना चाहता था.

बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपनी मासूमियत से आज लाखों दिलों पर राज करती है. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फौलोइंग है. बिग बॉस में उनका और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का काफी अच्छी बॉन्ड था. दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी ज्यादा पसंद भी करते थे. हालांकि 2 सितबंर को अचानक सिड की मौत की खबर ने हर किसी की आंख नम कर दी. इस हादसे ने शहनाज को बुरी तरह तोड़ दिया और उनका हंसता खेलता जीवन बिखर गया. हालांकि अब धीरे-धीरे शहनाज नॉर्मल लाइफ में वापस आ रही है.

शिल्पा के शो में शहनाज गिल

अब शहनाज शिल्पा शेट्टी की टॉक शो Shape of You में नजर आई. इस दौरान उन्होंने अपने फैट टू फिट की जर्नी के बारे बात की थी. साथ ही जब उनसे शिल्पा ने पूछा कि कुछ दिनों पहले आपको लोगों ने हंसने के लिए ट्रोल किया था, तो इसपर क्या कहना चाहेंगी. इसपर शहनाज ने कहा जीवन में खुशी महत्वपूर्ण है और वह आमतौर पर ट्रोल्स से खुद को परेशान नहीं करती हैं. उन्होंने कहा कि मै कितनी दुखी हुं, ऐसे में मुझे हंसने का मौका मिलेगा तो क्यों नहीं मुस्कुराऊ.

मेरी मेहनत रहेगी जारी

उन्होंने कहा, “अगर मुझे हंसने का मौका मिला तो मैं हंसूंगी, मैं खुश रहूंगी. अगर मेरा दिवाली मनाने का मन है तो मैं दिवाली मनाऊंगी. क्योंकि जीवन में खुशियां बहुत जरूरी हैं. मैं खुद भी ऐसा करने की कोशिश करती हूं.” . आज पहली बार मैं इस बारे में बात कर रहा हूं और यह केवल इसलिए है क्योंकि आप मुझसे पूछ रहे हैं. अन्यथा, मैं इन चीजों के बारे में कभी बात नहीं करती, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है.” उन्होंने आगे कहा कि सिद्धार्थ ने उसे कभी हंसने के लिए नहीं कहा और हमेशा उसे खुश देखना चाहता था.

https://twitter.com/anyrandom11/status/1507358173585416193
सिड मुझे हंसते हुए देखना चाहताथा

शहनाज ने बताया कि “सिद्धार्थ ने मुझे कभी नहीं बोला की हंस मत. सिद्धार्थ मुझे हमशा हंसते हुए देखना चाहता था, और मैं अपना काम जारी रखूंगी क्योंकि क्योंकि मैं अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ना चाहती हूं.

आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से शहनाज टूट गई ती. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. उन्होंने सोशल मीडिया तक छोड़ दिया था. लेकिन धीरे-धीरे वह अपने नॉर्मल लाइफ में वापस आ गई और उन्होंने सिड को एक गाना डेडिकेट किया था. बाद में बिग बॉस 15 के मंच पर उन्होंने सिद्धार्थ को ट्रबियूट भी दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें