16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कैन या स्कैम? एसबीआई ने सभी बैंकों के खाताधारकों को किया आगाह.. आप भी हो जाएं सावधान

आम आदमी का जरूरी हिस्सा बनते जा रहे ऑनलाइन सिस्टम से बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में तेजी आई है. इसे देखते हुए एसबीआई ने सभी बैंकों के खाताधारकों को सावधान रहने की सलाह दी है.

SBI warns account holders: भारत में कोरोना वायरस के कारण लगे प्रतिबंधों ने ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा दिया है. इतना ही पीएम की जन-धन योजना की वजह से भी भारत में वित्तिय समावेशन में तेजी आई. भारत की 80 फीसदी से भी ज्यादा आबादी ने बैंकों में खाता खुलवाया. इतना ही किसी भी योजना का लाभ सीधे लाभुकों तक पहुंचाने में भी इन बैंक खातों का ही इस्तेमाल किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान घर बैठे ऑर्डर करने और कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर भी ग्राहकों में ऑनलाइन पेमेंट का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. लेकिन आम आदमी के जिंदगी का जरूरी हिस्सा बनते जा रहे इस सिस्टम से बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में भी तेजी लाई है. इसे देखते हुए एसबीआई ने सभी बैंकों के खाताधारकों को सावधान रहने की सलाह दी है.

एसबीआई ने छेड़ी यह मुहिम

आपको बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एसबीआई ने लोगों को लेनदेन और ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े मामलों में लोगों को शिक्षित करने का मुहिम चलाया है. जिसके तहत एसबीआई ने ट्वीट कर कई सारी जानकारियां साझा की है. एसबीआई ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा है.. क्यूआर कोड स्कैन करें और पैसे प्राप्त करें? क्यूआर कोड घोटाले से सावधान! स्कैन करने से पहले सोचें, अज्ञात, असत्यापित क्यूआर कोड को स्कैन न करें. सतर्क रहें और एसबीआई के साथ सुरक्षित बने रहें.

Also Read: Tax Saving FD : SBI ग्राहक ऑनलाइन खोल सकते हैं टैक्स सेविंग एफडी, यहां जानें तरीका

वीडियो के जरिए जागरूक करने की कोशिश

एसबीआई ने अपने ट्वीट में एक छोटा सा वीडियो भी साझा किया है. जिसमें क्यूआर कोड स्कैन कर लेनदेन करने की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है. इस वीडियो में ग्राहकों को मैसेज दिया गया है कि कभी भी किसी भी अनजान क्यूआर कोड को स्कैन न करें और न ही अपना यूपीआई कोड डालें. बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लगातार एसबीआई के तरफ से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, इससे पहले भी एसबीआई ने एक पोस्ट कर ग्राहकों को स्कैम के तरीकों साथ इनसे बचने के उपायों पर भी जानकारी साझा की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें