15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM हेमंत सोरेन ने CID को दिया पार्वती कुमारी मौत मामले की जांच का आदेश, बोले- नहीं होगी कोई लीपापोती

jharkhand news: धनबाद के BCCL पीबी एरिया जीएम ऑफिस के महिला शौचालय में फंदे में मिली पार्वती कुमारी की मौत की जांच अब CID करेगी. सीएम हेमंत सोरेन ने CID से जांच कराने का आदेश दिया है. धनबाद के विधायक राज सिन्हा के आग्रह पर सीएम ने आदेश दिया है.

Jharkhand news: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्वती कुमारी मौत मामले की जांच CID से कराने का आदेश दिया है. सीएम ने शुक्रवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा के आग्रह पर यह निर्देश राज्य के गृह सचिव राजीव अरुण एक्का को दिया. सीएम ने गृह सचिव से कहा कि डीजीपी को इस मामले की जांच तत्काल सीआइडी से शुरू कराने को कहें, ताकि पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच हो सके.

परिजनों ने BCCL प्रबंधन पर हत्या का लगाया आरोप

विधायक श्री सिन्हा ने सीएम श्री सोरेन को एक मांग पत्र देकर कहा कि गत 21 मार्च को पार्वती का शव BCCL जीएम कार्यालय के शौचालय में मिला था. उसको लेकर पिछले पांच दिनों से उसके परिजन एवं ग्रामीण आंदोलनरत हैं. अब भी शव बीसीसीएल के पीबी एरिया के जीएम कार्यालय के समक्ष रखा हुआ है. मृतक के परिजन बीसीसीएल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. इस पर सीएम श्री सोरेन ने कहा कि सरकार इसकी जांच सीआइडी से करायेगी. किसी तरह की लीपापोती नहीं होगी. परिजनों के आरोपों की जांच भी होगी.

पांचवें दिन भी नहीं हो सका अंतिम संस्कार

दूसरी तरफ, पांचवें दिन बाद भी मृत पार्वती कुमारी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया. परिजन और ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को प्रशासन एवं बीसीसीएल प्रबंधन के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही. शव को जीएम कार्यालय के समक्ष रख कर ग्रामीण धरना दे रहे हैं. मालूम हो कि पार्वती कुमारी का शव 21 मार्च को पीबी एरिया जीएम कार्यालय के महिला शौचालय में फंदे से लटका हुआ मिला था. वह अपने पिता फकीर चंद्र महतो जो बीसीसीएल कर्मी हैं, को निलंबन मुक्त करने की मांग करने गयी थी.

Also Read: पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी को मारी गोली, 15 दिन के बच्चे के साथ शव को घर में बंद कर हुआ फरार

परिजनों से वार्ता को बीसीसीएल प्रबंधन तैयार

वहीं, इस मामले में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने कहा है कि पार्वती कुमारी के परिजनों से वार्ता को बीसीसीएल प्रबंधन तैयार है. उन्होंने शुक्रवार देर शाम बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता से मुलाकात कर इस मामले पर चर्चा की. भाजपा नेत्री के अनुसार, सीएमडी ने कहा कि प्रबंधन उसके परिजनों से वार्ता को तैयार है. उन्होंने बीसीसीएल की एक टीम से भी घटना की जांच कराने की बात कही. वार्ता में जमसं के अरुण पांडेय, बीके झा, अरुण सिंह भी मौजूद थे. श्रीमती सिंह ने इस मामले में उपायुक्त संदीप सिंह तथा एसएसपी संजीव कुमार से भी फोन पर बातचीत की. इससे पहले रागिनी सिंह पुटकी पीबी एरिया के जीएम कार्यालय जा कर धरना दे रहे पार्वती के परिजनों एवं ग्रामीणों से मिल कर घटना की जानकारी ली. परिजनों से मिल उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही हर संभव सहायता करने की बात कही.

नामजद आराेपियों को प्रशासन जल्द करे गिरफ्तार

जहां भाजपा नेत्री श्रीमती सिंह ने दूरभाष पर प्रशासन के आला अधिकारियों से संपर्क कर मामले की जानकारी ली. साथ ही जल्द से जल्द मामले के निष्पादन करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह एक दुखद और निंदनीय घटना है और पार्वती के हत्यारों को प्रशासन तुरंत गिरफ्तार कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे साथ ही मृतक के पिता फकीर चंद महतो या मृतक के भाई अमर महतो को नियोजन देकर दोबारा बहाल करे. साथ ही दोनों नामजद को तुरंत बर्खास्त किया जाये. इस दौरान भाजपा के अभिषेक सिंह, गोलू रवानी, अमित गुप्ता, गौतम सिंह, सन्नी पासवान, संजय सिंह, साधन मोदक, अजय महतो के अलावा अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें