Irctc/Bihar train News: समस्तीपुर रेल मंडल से रवाना होने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में 31 मार्च तक वातानुकूलित कोच में पर्दे लग जायेंगे. फिलहाल वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में चरणवार पर्दा लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. 31 मार्च तक अधिकांश ट्रेनों के वातानुकूलित कोच में पर्दे लगाने का काम कर लिया जायेगा. कंबल और चादर मुहैया कराने में अभी और वक्त लग सकता है.
फिलहाल विभाग सफाई के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इसमें टेंडर अपलोड करने के बाद कम-से-कम खुलने की समय सीमा 21 दिन की रहेगी. ऐसे में इसके बाद ही ट्रेनों में कंबल व चादर मुहैया कराने का काम आगे बढ़ सकेगा.
कोरोना के पहले चरण में संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेलवे ने एसी कोच में यात्रियों को पर्दा, कंबल, चादर, तकिया की व्यवस्था बंद कर दी थी. ऐसे में यात्री घर से लाये हुए पर्दे को टांग कर कोच में सफर करते थे. इस दौरान सफाई की व्यवस्था भी बंद कर डिपो में इन सामग्री को रख दी गयी थी.
Also Read: Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब किसी भी स्टेशन से पकड़ सकेंगे ट्रेन! जानें नया नियम
यात्रियों की सहूलियत के लिए रेल प्रशासन ने क्लोन स्पेशल ट्रेन में एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि को बढ़ा दी है. यात्री अब दस की बजाय 30 दिन तक क्लोन स्पेशल ट्रेन में आरक्षण टिकट बुक करा सकते हैं. पहले क्लोन स्पेशल ट्रेन में दस दिन तक के लिए ही एडवांस टिकट जारी होती थी.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan