Birbhum Violence पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट एक ब्लॉक के बागतुई ग्राम में गत सोमवार की रात बड़शाल ग्राम पंचायत उप प्रधान भादू शेख की बम मारकर हत्या और उसके बाद दस्य घरों में आग जनी कर आठ बेगुनाहों की नृशंस हत्या मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के निर्देश पर गुरुवार को रामपुरहाट एक नंबर प्रखंड के तृणमूल पार्टी अध्यक्ष अनारुल हुसैन को पुलिस ने तारापीठ से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद से विभिन्न क्षेत्रों से सवाल उठने लगा है.
शुक्रवार को गिरफ्तार अनारूल हुसैन को रामपुरहाट अनुमंडल न्यायालय में पुलिस ने पेश किया. अदालत ने अनारूल हुसैन (Anarul Hussain) को 14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अदालत में प्रवेश करने से पहले अनारूल हुसैन ने मीडिया के समक्ष स्वयं को निर्दोष बताया है. अनारूल ने दावा किया की वह निर्दोष है. उन्होंने कहा मैं तृणमूल पार्टी (Trinamool Congress) के जन्म से ही पार्टी कर रहा हूं. कल मैंने दीदी यानी ममता बनर्जी के कहने पर स्वयं सरेंडर किया था.
अनारूल हुसैन को संभवत: सीबीआई पूछताछ के लिए ले अपनी गिरफ्त में ले सकती है. क्योंकि आज ही हाईकोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच पड़ताल का जिम्मा दे दिया है. हाई कोर्ट के निर्देश के साथ ही सीबीआई की फॉरेंसिक टीम बागतुई गांव आज पहुंच गई तथा जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. हालांकि, घटना के दूसरे दिन भी सीबीआई की एक टीम जांच पड़ताल करने के लिए पहुंची थी, लेकिन आज हाई कोर्ट के निर्देश के बाद से अब सीबीआई पूरी तरह से इस मामले की जांच का जिम्मा पा लिया है.
हाई कोर्ट ने साफ निर्देश दिया है कि सीबीआई किसी भी सन्देह भाजक को गिरफ्तार कर सकती है. पूछताछ कर सकती है. विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि सीबीआई की टीम ने एसआईटी से मामले की रिपोर्ट आदि संग्रह कर लिया है. हालांकि सीबीआई की तरफ से इस तरह का अभी तक कोई उक्त बयान नहीं मिल पाया है, लेकिन यह साफ हो गया है कि सीबीआई अब मामले जांच करेगी. (इनपुट: मुकेश तिवारी)