16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी सरकार के आते ही बढ़ी आजम खान परिवार की मुश्किलें, हथियारों के लाइसेंस होंगे रद्द

Uttar Pradesh News: आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के शस्त्र लाइसेंस का भी मामला सामने आया था. अब यह मामला उनकी पत्नी और उनके बेटे से संबंधित है.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. रामपुर जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) के हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. डीएम ने इसे लेकर नोटिस भी जारी किया है.

क्या है मामला

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम पर दर्ज मुकदमों को लेकर डीएम को रिपोर्ट सौंपी गई है. तंजीन फातिमा पूर्व विधायक हैं जबकि अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार विधानसभा से विधायक चुने गए हैं. एक बार फिर योगी सरकार बनने के बाद आजम खान एंड फैमिली पर प्रशासन की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कोतवाली गंज पुलिस ने डीएम को मुकदमों का हवाला देते हुए रिपोर्ट भेजी है.

Also Read: योगी 2.0 का ‘शपथ ग्रहण समारोह’ आज, इकाना स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद

आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के शस्त्र लाइसेंस का भी मामला सामने आया था. अब यह मामला उनकी पत्नी और उनके बेटे से संबंधित है. हालांकि अभी उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त तो नहीं हुए हैं. वहीं इस मामले में रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि आजम खान और तजीन फातिमा के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ऑफिस से रिपोर्ट डीएम ऑफिस की भेज दी गई है. तजीन फातिमा के पास राइफल का लाइसेंस है और अब्दुलल्ला आजम के पास पिस्टल का लाइसेंस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें