13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRR First Movie Review: राजामौली की ‘आरआरआर’ का बॉक्स ऑफिस पर चलेगा जादू? यूजर्स बोले- मास्टरपीस

RRR First Movie Review: फिल्म ‘आरआरआर’ हिंदी के साथ- साथ तमिल, तेलुगु और मलयायम में रिलीज हो रही है. इसके तेलुगू संस्करण को फैंस सुपरहिट बता रहे है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हिन्दी संस्करण भी दर्शकों को पसन्द आएगी.

RRR First Movie Review: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘रौद्रम रणम रुधिरम’ यानी ‘आरआरआर’ एक लंबे इंतजार के बाद आज यानी 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस की बेताबी देखते ही बन रही है. कयास लगाया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल मचाने वाली है. फिल्म का तेलुगू संस्करण देखने के बाद यूजर्स इस पर जबरदस्त रिव्यू दे रहे है.

फिल्म ‘आरआरआर’ हिंदी के साथ- साथ तमिल, तेलुगु और मलयायम में रिलीज हो रही है. इसके तेलुगू संस्करण को फैंस सुपरहिट बता रहे है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि हिन्दी संस्करण भी दर्शकों को पसन्द आएगी. फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट हैं. इसकी कहानी राजामौली के पिता के विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है.

बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका

फिल्म ‘आरआरआर’ तेलुगु राज्य में पहले दिन 70 करोड़ रुपये पार कर सकती है. आंध्रा बॉक्स ऑफिस कॉम के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 70 करोड़ और 80 करोड़ के पार जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स भी बता रही है कि पहले दिन ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है.

फिल्म की कहानी

फिल्म ‘आरआरआर’ की कहानी की बात करें तो 1920 के दशक में पूर्व-स्वतंत्र भारत के आदिलाबाद जिले में मल्ली को उसकी प्यारी आवाज के लिए अंग्रेजों द्वारा किडनैप कर लिया जाता है. भीम (जूनियर एनटीआर) को उसे वापस लाने का काम सौंपा जाता है जबकि राम (राम चरण) को उसे पकड़ने का काम मिलता है. इस फिल्म में दोस्ती, प्रेम, धोखा, छल सब दिखाया गया है. वहीं, अजय देवगन और आलिय भट्ट का किरदार छोटा है, लेकिन जबरदस्त है.

ट्विटर पर रिव्यू

ट्विटर पर राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को शानदार रिव्यू मिल रहे है. एक यूजर ने लिखा, एक शब्द – मास्टरपीस. टॉलीवुड में अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक. उनकी अविश्वसनीय कड़ी मेहनत के लिए पूरे समय के लिए बधाई. जूनियर एनटीआर और राम चरण दोनों ने फिल्म में जबरदस्त प्रभाव डाला है. कई यूजर्स फिल्म को जबरदस्त बता रहे है.


https://twitter.com/Mashooqfarebi/status/1507154993471983616

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें