पटना. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सत्र 2021-2023 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी गयी है. छात्र 25 मार्च से 31 मार्च तक बिना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं, विलंब शुल्क के साथ दो अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन वाले छात्रों को माइग्रेशन और विवरणी भी अपलोड करना होगा. उसके बाद अपने सूचीकरण फॉर्म के साथ शुल्क जमा करेंगे एवं छायाप्रति अपने स्नातकोत्तर केंद्र (कॉलेज) में जमा करेंगे.
विवि स्नातकोत्तर विभागों में नामांकित वैसे छात्र डीएसडब्ल्यू के कार्यालय में जमा किये गये शुल्क की छायाप्रति जमा करेंगे. छात्रों को 461 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जमा करनी है. यहां से उनका वैलिडेशन किया जायेगा. कॉलेजों में संचालित स्नातकोत्तर केंद्र पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों को रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है.
पटना. पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस साल के सत्र के लिए अप्रैल के महीने में नामांकन फॉर्म जारी होंगे. यह अभी तय नहीं हुआ है कि नामांकन फॉर्म अप्रैल के किस हफ्ते में जारी किया जायेगा. पिछले साल की तरह इस साल भी ऑनलाइन मोड में इच्छुक छात्राएं अप्लाई कर सकेंगी. करीब 1500 सीटों पर नामांकन होगा. वहीं पिछले साल की तरह इस साल भी एक पीजी और तीन एडऑन कोर्स की शुरुआत होने वाली हैं.
Also Read: Bihar News: अचानक पेट में दर्द उठा और होने लगी उल्टी, पटना आये बीमार बच्चे अभी शिशु वार्ड में हैं भर्ती
पीजी इन बायोटेक्नोलॉजी और डाटा साइंस, वर्मी बायोटेक्नोलॉजी और हॉर्टीकल्चर एडऑन कोर्स शामिल हैं. कॉलेज में सेमेस्टर सिस्टम से एडऑन कोर्स लेना अनिवार्य है. कॉलेज के वेबसाइट पर चौथे सेमेस्टर की फीस भरने को लेकर लिंक जारी कर दिया गया है. तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट जारी होगा. स्क्रूटनी के लिए 15 दिनों तक आवेदन कर सकती हैं. हर पेपर के लिए 200 रुपये फीस देने होंगे.